Hindi News Today: ताइवान के सैन्य अभ्यास से पहले चीन की बड़ी घुसपैठ, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर
बता दें कि आज सावन का दूसरा सोमवार है। देशभर में लाखों कावड़िए अलग-अलग मार्गों से शिवालयों में जल लेकर जा रहे हैं और भक्ति-भाव से अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।
Hindi News Today: यूपी-पंजाब समेत देश के इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट, न्यूयॉर्क के रोचेस्टर शहर के पार्क में हुई गोलीबारी
Hindi News Today: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे कांवड़ लेकर चल रहे एक ट्रक ने 14 कावड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पांच कावड़ियों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
आज सावन का दूसरा सोमवार
बता दें कि आज सावन का दूसरा सोमवार है। देशभर में लाखों कावड़िए अलग-अलग मार्गों से शिवालयों में जल लेकर जा रहे हैं और भक्ति-भाव से अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।
अमेरिका में नहीं थम रही गोलीबारी
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब न्यूयॉर्क के रोचेस्टर शहर के एक पार्क में गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में छह लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मेपलवुड पार्क में गोलीबारी से 7 लोग घायल हुए जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।
ताइवान के सैन्य अभ्यास से पहले चीन की बड़ी घुसपैठ
ताइवान में लगातार चीनी सेनाओं की गतिविधि देखी जा रही है जिससे दो देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार सुबह चीन के 16 विमान 14 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी और एक जहाज को ताइवान की सीमा के पास देखा गया। ताइवान की सेना ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखी और घुसपैठ का तुरंत जवाब दिया।
सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर
आज स्टॉक मार्केट के दोनों स्टॉक एक्सचेंज अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच कर कारोबार कर रहे हैं।हफ्ते के पहले दिन ही बाजार में आई तेजी ने निवेशकों को काफी खुश कर दिया है। शुक्रवार को भी मार्केट अपने उच्चतम स्तर पर खुला था। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 381 और निफ्टी 126 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर टॉप गेनर है।
यूपी-पंजाब समेत देश के इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-NCR यूपी पंजाब और हरियाणा में झमाझम बारिश होने वाली है। IMD के मुताबिक आज से लेकर 1 अगस्त तक हिमाचल उत्तराखंड महाराष्ट्र और राजस्थान में भी तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहना वाला है।
धारदार हथियार से गला काटकर पत्नी की नृशंस हत्या
शक के कारण पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। 55 वर्षीय पत्नी चारपाई पर सो रही थी तभी पति ने उसका गला काट दिया। सोमवार सुबह पुलिस को हत्या की जानकारी हुई उसके बाद मौके से पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com