भारत

Hindi News Today: ट्रॉफी संग वतन लौटी भारतीय टीम, 11 बजे PM Modi से मुलाकात करेगी रोहित एंड कंपनी

टी20 विश्व कप का खिताब भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने नाम किया। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और अब 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

Hindi News Today: रेड अलर्ट के बीच सात जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 80300 अंक के पार


Hindi News Today: दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर और बस की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक समेत 14 लोग घायल हो गए। हादसे से सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भारतीय टीम का होटल में जोरदार स्‍वागत

भारतीय टीम का होटल आईटीसी मौर्या में जोरदार स्‍वागत हुआ। भारतीय टीम के लिए होटल में विशेष केक तैयार किया गया था, जिस पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 ट्रॉफी बनी हुई थी। यहां देखें वीडियो।

सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन ने भारत की जीत पर कहीं ये बात

भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहां कि मैं भी टीम इंडिया के साथ ही वेस्टइंडीज से दिल्ली वापस आया हूं और टीम इंडिया ने जो कर दिखाया 2007 की जीत, मैंने भी इंटरव्यू में बोला था कि 2007 की जीत टीम इंडिया करेगी रिपीट और टीम इंडिया ने बारबाडोस की धरती पर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली। मुझे भी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला। ये शंक नहीं ये है जंग ए एलान टीम इंडिया सबसे महान।

रेड अलर्ट के बीच सात जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी

कुमाऊं में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गुरुवार को प्रदेश के सात जिलों पौड़ी अल्मोड़ा पिथौरागढ़ चंपावत बागेश्वर नैनीताल ऊधम सिंह नगर में 12 वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

Read More: Hindi News Today: हाथरस में हुई भीषण घटना में 121 लोगों की हृदयविदारक मृत्यु, दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट

मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 80300 अंक के पार

गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 80331.48 अंक पर पहुंच गया। यह अभी तक का ऑल-टाइम हाई है। बुधवार को भी शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर खुला था। शेयर बाजार में तेजी के बावजूद भारतीय करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि आज कौन-सी कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

 हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आते ही कर दिया खेला

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन द्वारा एक बार फिर राज्य की सत्ता की चाबी हाथ में लेने के फैसले से राजनीतिक गलियारे में अपने-अपने तरीके से देखा जा रहा है। भाजपा इसे जल्दबाजी बताते हुए उनकी घेराबंदी की रणनीति बनाने में जुट गई है। दरअसल भाजपा को इसका आभास भी नहीं था कि हेमंत सोरेन जेल से आते ही सीएम पद की शपथ ले लेंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button