भारत

Hindi News Today: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव से भारत भी अलर्ट, 10 से ज्यादा राज्‍यों में होगी भारी बारिश

देश के उत्‍तरी-पश्चिमी हिस्‍से से मानसून की वापसी होते ही तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है। राजस्थान का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि दिल्ली और हरियाणा में भी गर्मी बढ़ी है।

Hindi News Today: तिरुपति लड्डू मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों की चांदी


Hindi News Today: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है जिसमें जेलों में जातिगत भेदभाव को अनुचित और असंवैधानिक बताया गया है। उन्होंने कहा कि देश की जेलों में क्रूर जातिवादी भेदभाव के तहत कैदियों से जातियों के आधार पर काम का बंटवारा कराना अनुचित है। मायावती ने यह भी कहा कि सरकारों का रवैया संवैधानिक न होकर लगातार जातिवादी है।

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव से भारत भी अलर्ट

इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और पश्चिम एशिया की स्थिति चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की तत्काल बैठक बुलाई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पश्चिम एशिया में उभरते संकट पर गहन चर्चा की।

6 साल की दो बच्चियों से वैन में दुष्‍कर्म

पुणे में बदलापुर जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वानवाड़ी इलाके में एक स्कूल वैन चालक ने छह साल की दो मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण किया। घटना 30 सितंबर की है जब बच्चियां स्कूल से वैन में घर लौट रही थीं। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने 45 वर्षीय वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

10 से ज्यादा राज्‍यों में होगी भारी बारिश

देश के उत्‍तरी-पश्चिमी हिस्‍से से मानसून की वापसी होते ही तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है। राजस्थान का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि दिल्ली और हरियाणा में भी गर्मी बढ़ी है। आईएमडी ने सिक्किम असम नगालैंड मेघालय समेत 10 से ज्‍यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

तिरुपति लड्डू मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी की कथित मिलावट के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा जिसमें अदालत की निगरानी में जांच की मांग समेत कई अन्य याचिकाएं शामिल हैं। न्यायमूर्ति बीआर गवई के नेतृत्व वाली पीठ ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए शुक्रवार सुबह सबसे पहले सुनवाई करने के लिए कहा। पहले अदालत ने यह भी कहा था कि भगवान को राजनीति से दूर रखना चाहिए।

छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने नौवीं और 10 वीं कक्षा की छात्राओं को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे और उन्हें वित्तीय सहायता देने और परीक्षा में पदोन्नत करने का वादा करने के बहाने अपने घर पर बुलाया था।

किसानों के लिए एक लाख करोड़ की योजनाएं मंजूर

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कृषि मंत्रालय के तहत सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) को दो प्रमुख योजनाओं – प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) और कृषोन्ति योजना (केवाई) में सुव्यवस्थित करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय कृषि के लिए एक बड़ा निर्णय है।

Read More: Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने नई पार्टी ‘जन सुराज पार्टी’ की हुई घोषणा, कहा सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर हटाएंगे शराबबंदी

दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों की चांदी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के भुगतान को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बोनस का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने हेतु एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button