भारत

Hindi News Today: हाथरस में हुई भीषण घटना में 121 लोगों की हृदयविदारक मृत्यु, दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री के बावजूद दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली है। जहां मौसम विभाग ने बार-बार राजधानी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद दिल्ली में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है। IMD ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News Today: यूपी-बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, भारत जल्द विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होगा


Hindi News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दीनों से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था लेकिन दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से रहात नहीं मिली है। दिल्ली में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह गलत साबित हुआ। वहीं दिल्ली में आज भी यानी बुधवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। IMD ने आज भी दिल्ली के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

हाथरस में हुई भीषण घटना में 121 लोगों की हृदयविदारक मृत्यु

हाथरस में हुई एक भीषण घटना में 121 लोगों की हृदयविदारक मृत्यु हो गई। पूरे देश को झकझोर देने वाली यह घटना तब हुई जब नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के बाद उनका चरण रज लेने और दर्शन करने के लिए लोग आतुर हो गए। मरने वालों में 108 महिलाएं सात बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं।

भारत जल्द विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होगा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भारत पहले ही 200 साल तक देश पर राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए सदन के नेता और स्वाथ्य मंत्रालय संभाल रहे नड्डा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में 8.2 प्रतिशत बढ़ी है और चालू वित्त वर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली झोंकेदार हवा के साथ गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

नीट को लेकर देशभर में क्यों हो रहा बवाल?

प्रश्नपत्र लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कई शहरों में प्रदर्शन हुए और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य गड़बड़ियों के आधार पर नीट-यूजी 2024 को फिर से कराने के अनुरोध वाली याचिका पर 11 जून को सुनवाई करते हुए कहा था कि परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है और उसने केंद्र सरकार व एनटीए से इस पर जवाब मांगा था। हालांकि अदालत ने सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Read More: Hindi News Today: पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

बिहार में एक और पुल धड़ाम

बिहार में एक और पुल धड़ाम हो गया है। पुल गिरने का मामला सिवान से सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुल गिरने के बाद अगल-बगल के गांवों से संपर्क टूट गया है। इस पुल का निर्माण प्रभुनाथ सिंह ने कराया था। उन्होंने 2004 में अपने सांसद फंड से पुल को बनवाया था लेकिन आज तक इसपर ध्यान नहीं दिया गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button