Hindi News Today: दिलजीत बने रॉजर्स सेंटर में शो करने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट , प्रयागराज में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
डोनाल्ड ट्रंप हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान भी आया है। बाइडन ने देशवासियों से एक खास अपील भी की है। बाइडन ने राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया और कहा कि राजनीतिक बयानबाजी को शांत करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हम लोग किसी को भी समर्थन करते हों लेकिन अमेरिका में हिंसा नहीं चलेगी।
Hindi News Today: लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, जालंधर उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस
Hindi News Today: प्रधानमंत्री ट्रूडो और दिलजीत दोसांझ दोनों ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। ट्रुडो ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया।
दिलजीत बने रॉजर्स सेंटर में शो करने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट
दिलजीत ने कनाडा में इतिहास रच दिया है। वह रॉजर्स सेंटर में शो करने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट बन गए हैं। भीड़ की वजह से इस स्टेडियम के टिकट सोल्ड आउट हो गए। दिलजीत दोसांझ अपनी सिंगिंग की शुरुआत पंजाब से करते हुए राष्ट्रीय और फिर पूरे विश्व में छाते जा रहे हैं। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम ट्रूडो से मुलाकात की फोटो भी शेयर की है।
विविधता हमारी शक्ति ही नहीं है, हमारा सुपर पावर- ट्रूडो
प्रधानमंत्री ट्रूडो और दिलजीत दोसांझ दोनों ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। ट्रुडो ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारा सुपर पावर है।”
अघटन से पुलिस व मंंदिर प्रसाशन सतर्क
रथ यात्रा के दौरान हुए अघटन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सरकार के दो-दो मंत्री पुरी में रहकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। सुबह से ही बड़दांड में जगन्नाथ प्रेमी भक्त भक्ति में शराबोर होकर नृत्य गीत कर रहे हैं। हर तरफ जगन्नाथ जी के जय घोष से बड़दांड गूंजायमान है।
प्रयागराज युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
यूपी के प्रयागराज में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदरा कछार में बनी पुलिया के नीचे रविवार सुबह एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बोरी में मिले शव का चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा तेजाब से जलाया गया था। शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
देश भर के लॉ कॉलेजों में संचालित होने वाले यूजी व पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण (CLAT 2025 Registration) की प्रक्रिया आज यानी सोमवार 15 जुलाई की दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। पंजीकरण इस परीक्षा की गई आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2025 पर किए जा सकते हैं।
मुंबई में बड़ा रेल हादसा होते होते बचा
मुंबई में बड़ा रेल हादसा होते होते बचा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के एक कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहियों के पास आग लग गई। रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि एस-8 कोच के ब्रेक बाइंडिंग के कारण गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को ठाकुरली स्टेशन के पास रोक दिया गया।
जालंधर उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस
पंजाब के जालंधर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे (Jalandhar Assembly By-Election Result) कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सात सीटें जीतने वाली कांग्रेस जालंधर उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रही। आम आदमी पार्टी से सीएम भगवंत मान ने तो वहीं कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी ने मोर्चा संभाला हुआ था।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com