Hindi News Today: दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव का कहर जारी, पीएम ने कहा कांग्रेस ने बर्बाद किए 60 साल
दिल्ली और एनसीआर में हीटवेव का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हीटवेव जानलेवा होने लगी है।
Hindi News Today: किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्र जल्द आएंगे भारत, खड़गे ने कहा मोदी के इरादे साफ नहीं
Hindi News Today: दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अभी गर्मी के तेवर में नरमी के कोई संकेत नहीं हैं। भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने रेड अलर्ट की स्थिति को अगले पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पश्चिम-उत्तर की तरफ से लगातार आ रही शुष्क हवा को देखते हुए माना जा रहा कि सप्ताह भर तक ऐसी ही स्थिति बन रह सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव का कहर जारी
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम के मैदानी क्षेत्रों में यथास्थिति की आशंका जताई है। गुजरात एवं राजस्थान से होकर आने वाली गर्म हवा ने 17 मार्च से दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य राज्यों को भी चपेट में ले लिया। असर मध्य प्रदेश तक देखा जा रहा है। अधिकतम तापमान में गिरावट के संकेत नहीं है। यहां तक कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्र जल्द आएंगे भारत
किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर परिवारों की चिंता के बीच केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को विदेश मंत्री जयशंकर से छात्रों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ानें संचालित करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भी विदेश मंत्री जयशंकर से किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया था।
प्रधानमंत्री मोदी के इरादे साफ नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के इरादे साफ नहीं हैं, क्योंकि वह चुनाव प्रचार के दौरान हिंदू-मुस्लिम बयानबाजी के साथ प्रतिदिन नफरत भरे भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भैंस छीनने और मुसलमानों को बजट का 15 प्रतिशत हिस्सा देने जैसी बातें करते हैं। ऐसी बातें कहकर वह खुद समाज में विभाजन पैदा कर रहे हैं। उन्होंने मोदी से हिंदू-मुस्लिम पर अपने भाषणों का रिकार्ड देखने का आग्रह करते हुए यह भी कहा कि इस पर भी वह झूठ बोल रहे हैं।
हीटवेव के चलते भारत में सबसे ज्यादा मौतें
दिल्ली और एनसीआर में हीटवेव का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हीटवेव जानलेवा होने लगी है। विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के मुताबिक 1990 के बाद से 30 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया भर में 1.53 लाख से अधिक मौतें हीटवेव से हुई हैं। इनमें से सबसे ज्यादा लोगों की मौत भारत में हुई है। हीटवेव के चलते होने वाली मौतों में भारत की हिस्सेदारी 20.7 फीसदी है।
INDI गठबंधन की सोच विभाजनकारी
पीएम ने कहा कि आइएनडीआइए के लोगों ने पहले तो बिहार से उद्योग व्यापार का पलायन करवाया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुट गए हैं। पीएम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पंजाब में कांग्रेस के एक नेता कहते हैं बिहार के लोगों को पंजाब से बाहर निकाल देना चाहिए और राजद वाले यहां उनके साथ वोट मांग रहे हैं।
Read More: Hindi News Today: गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट
कांग्रेस ने बर्बाद कर दिए 60 साल
पीएम ने कहा कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि चार जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। प्रार्थना करता हूं कि मोदी तो क्या किसी भी नागरिक के जीवन में यह नौबत नहीं आए। जंगलराज के वारिस से और अपेक्षा भी क्या कर सकते हैं। कहा कि बापू को श्रद्धांजलि देने का कांग्रेस को मौका मिला था, पर उन्होंने अपना सारा ध्यान एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया। कांग्रेस व उनके साथियों ने 60 साल बर्बाद कर दिए। तीन-चार पीढि़यों का जीवन तबाह कर दिया। कांग्रेस-राजद व उनके साथियों ने गरीबों को तरसाकर रखा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com