भारत

Hindi News Today: मतगणना से पहले पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, तेलंगाना में आइईडी के फटने से ग्रामीण की मौत

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना (Lok Sabha Election Results) में अब कुछ ही घंटे का समय शेष बचा है। मंगलवार (4 जून) को सुबह 8 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी इसको लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Hindi News Today: कनॉट प्लेस इलाके में सघन गश्त और जांच अभियान, भीषण गर्मी से जूझ रहा था राजस्थान


Hindi News Today: रेमल चक्रवाती तूफान के चलते देश में मानसून सामान्य समय से 6 दिन पहले आ गया है। इस तूफान की वजह से पूर्वी राज्यों में बारिश हुई। वहीं, मानसून के समय से पहले आने के कारण दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है। उत्तर और पश्चिम के राज्यों में भी तूफान का असर देखने को मिला है।

भारत में बिजली मांग का बना ऑलटाइम रिकॉर्ड

भारत के अधिकतर हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा कूलर एसी और फ्रीज का सहारा ले रहे हैं जिसकी वजह से बिजली की रिकॉर्ड मांग हो रही है। यही कारण है कि देश के विद्युत क्षेत्र में पहली बार 30 मई 2024 को 250 गीगावाट की रिकॉर्ड अधिकतम बिजली की मांग रही और भारत ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया है।

तेलंगाना में आइईडी के फटने से ग्रामीण की मौत

तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक वन क्षेत्र में सोमवार को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के द्वारा लगाए गए आइईडी के फटने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिले के वजीदु मंडल के कोंगल गांव के पास व्यक्ति का पैर आइईडी पर पड़ गया। विस्फोट तब हुआ जब लोग पास के जंगल में लकड़ी एकत्र करने के लिए जा रहे थे।

समय से पहले आया मानसून

रेमल चक्रवाती तूफान के चलते देश में मानसून सामान्य समय से 6 दिन पहले आ गया है। इस तूफान की वजह से पूर्वी राज्यों में बारिश हुई। वहीं, मानसून के समय से पहले आने के कारण दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है। उत्तर और पश्चिम के राज्यों में भी तूफान का असर देखने को मिला है। यहां बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। इससे गर्मी से निजात मिला है।

मतगणना से पहले पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना (Lok Sabha Election Results) में अब कुछ ही घंटे का समय शेष बचा है। मंगलवार (4 जून) को सुबह 8 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी इसको लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना से पहले किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

कनॉट प्लेस इलाके में सघन गश्त और जांच अभियान

दिल्ली पुलिस के सुरक्षाकर्मी कनॉट प्लेस इलाके में सघन गश्त और जांच कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर इलाके में सुरक्षा बढ़ाई है। सुरक्षाकर्मी दिल्ली के नंद नगरी, सीलमपुर, दयालपुर, सोनिया विहार और भजनपुरा इलाकों में सघन गश्त और जांच कर रहे हैं। वहीं, मतगणना से पहले श्रीनगर में भी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बिहार की 40 सीटों पर काउंटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। आज यह शाम तक यह पता चल जाएगा कि किस सीट पर कौन हार या जीत रहा है। इसको लेकर बिहार के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया गया है। खासकर मतगणना के बाद चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है।

Read More: Jio Data Plan : जानिए जियो का कौन-सा प्लान आएगा आपके काम, डेटा बूस्टर प्लान कब लेना बेहतर

मतगणना के लिए कांग्रेस का जोश ‘हाई’

लोकसभा चुनाव के लिए चार जून को होने वाली मतगणना के लिए सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर तैयारियां चलती रहीं। इसे समर्थकों ने एक्जिट पोल से इतर लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइ गठबंधन की जीत के रूप में देखा। कांग्रेस के 24 अकबर रोड मुख्यालय के मैदान में टेंट लगाए गए और विशाल परिसर के चारों तरफ बड़े कूलर लगाए गए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button