मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार, ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान: Hindi News Today
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमति जताई है। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में झामुमो नेता को गिरफ्तार किया है।
Hindi News Today: पर्यटकों के लिए आज से खुला अमृत उद्यान, नौसेना में कल शामिल होगा सर्वेक्षण पोत संध्याक
Hindi News Today:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 फरवरी, 2024 को शाम 4:30 बजे भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत की सबसे बड़ी और अपनी तरह की पहली परिवहन-संपर्क प्रदर्शनी- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार दूसरे दिन भी वर्षा हुई। इससे सर्दी का सितम तो बढ़ा, लेकिन गेहूं की फसल के लिए वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिली है।
रिटायर्ड फौजी युवाओं को दे रहे फ्री सैन्य प्रशिक्षण
अग्निवीर के माध्यम से सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से विभिन्न संस्थाओं में मार्गदर्शन शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में युवाओं को निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
सपा नेता ने किया कांग्रेस पर पलटवार
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडे द्वारा सपा पर गठबंधन धर्म का पालन न करने के लगाए गए गंभीर आरोप पर सपा ने गुरुवार को पलटवार किया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दो टूक कहा कि सपा ने गठबंधन धर्म का पालन किया तभी तो कांग्रेस को 11 सीटें दी गईं हैं।
पर्यटकों के लिए आज से खुला अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से खुल जाएगा। उद्यान उत्सव-1, 2024 के अंतर्गत 2 फरवरी से 31 मार्च, 2024 तक जनता के लिए यह दर्शन के लिए खुला रहेगा। लोग सोमवार को छोड़कर, जो रखरखाव के दिन हैं, सप्ताह में छह दिन उद्यान में जा सकते हैं।
MP के रेल नेटवर्क के लिए बजट
साल के अंतरिम बजट में रेलवे के विकास के लिए 10 वर्षों की रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है। इस बार रेलवे पर क्षमता वृद्धि, आधुनिकीकरण, संरक्षा और यात्री सुविधाओं की ओर अधिक ध्यान दिया है।
Read More: कम खर्च में अधिक माइलेज देने वाली ये दो बाइक्स, अभी भी है लोगों की पहली पसंद: commuter bike
नौसेना में कल शामिल होगा सर्वेक्षण पोत संध्याक
सर्वेक्षण पोत संध्याक शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल होगा। इससे रणनीतिक जलमार्गों पर नौसेना का निगरानी तंत्र को और मजबूती मिलेगी। विशाखापत्तनम में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर मौजूद रहेंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com