Hindi News Today: भारत आने की कोशिश में पकड़े गए 11 बांग्लादेशी, दिल्ली-NCR में आज फिर होगी झमाझम बारिश
नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेस-वे पर एक कार पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में पहचान की गई है।
Hindi News Today: दिल्ली में आज बंद रहेंगे सरकारी अस्पताल, तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा
Hindi News Today: अधिकारियों ने सोमवार को कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को लगभग 500 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है। दुबई के रास्ते दोहा से कोच्चि पहुंचे यात्री को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एग्जिट गेट पर अधिकारियों ने रोका। जब यात्री की सघन तलाशी ली गई तो उसके पास 8 सोने की चेन बरामद की गई। यात्री ने सभी आठों सोने की चेन जूतों के तल के अंदर छिपाई हुई थी।
दिल्ली-NCR में आज फिर होगी झमाझम बारिश
राजधानी समेत एनसीआर में आज भी बारिश होने के आसार हैं। IMD ने आज भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी। बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा दो गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अलावा आज भी कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है।
भारत आने की कोशिश में 11 बांग्लादेशी पकड़े गए
शिलांग (मेघालय) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मेघालय पुलिस की मदद से 10 अगस्त को एक सुनियोजित अभियान चलाकर एक पुलिस चौकी पर दो भारतीय मददगारों के साथ सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में चल रही हिंसा और अशांति को देखते हुए बीएसएफ मेघालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री रहने की संभावना है। हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है।
नोएडा में भीषण सड़क हादसा
नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेस-वे पर एक कार पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में पहचान की गई है।
दिल्ली में आज बंद रहेंगे सरकारी अस्पताल
फोर्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर अस्पतालों में सोमवार से ओपीडी नियमित सर्जरी व अन्य रूटीन सेवाएं बंद करने की घोषणा की। इसके बाद सफदरजंग अस्पताल के आरडीए ने भी सोमवार से हड़ताल की घोषणा कर दी है। इस वजह से दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा सकती है। दिल्ली में सफदरजंग आरएमएल एलएमएमसी लोकनायक जीबी पंत जीटीबी सहित ज्यादातर अस्पतालों में हड़ातल पर रेजिडेंट डॉक्टर रहेंगे।
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा तिरुवल्लूर में चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित हुआ। एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। इस घटना में पांच छात्रों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जींस की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बादली औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही 8 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थे। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com