Hindi News Today: भारत से कारोबारी रिश्तों पर गंभीर हुए आस्ट्रेलिया और EU, असम में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती
असम के मोरीगांव जिले में गुरुवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) कहा कि भूकंप गुरुवार की रात 225 बजे आया और उसका केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर था।
Hindi News Today: यूपी से लेकर राजस्थान तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, मुश्किल में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी
Hindi News Today: दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की कैंटीन में महाशिवरात्री के दिन नॉन वेज परोसने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएफआई ने एबीवीपी के छात्रों पर हमले का आरोप लगाया है, जबकि एबीवीपी का कहना है कि वामपंथी छात्रों ने उपवास कर रहे छात्रों के सात्विक भोजन में बाधा डाली।
यूपी से लेकर राजस्थान तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
असम में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती
असम के मोरीगांव जिले में गुरुवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) कहा कि भूकंप गुरुवार की रात 225 बजे आया और उसका केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले मंगलवार तड़के बंगाल की खाड़ी में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में अब ली जाएगी खोजी कुत्ते की मदद
तेलंगाना के नगरकुरनूल जिलान्तर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई है। फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जाएगी।
भारत से कारोबारी रिश्तों पर गंभीर हुए आस्ट्रेलिया और EU
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पारस्परिक शुल्क नीतियों से वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत ने आस्ट्रेलिया ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ अपने आर्थिक संबंधों को नए सिरे से मजबूती दी है। आस्ट्रेलिया ने 2030 तक भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप जारी किया जबकि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ से निवेश और व्यापार समझौते पर चर्चा जारी है जिससे भारत की आर्थिक वृद्धि को और बल मिलेगा।
अफ्रीका में भारत और जापान मिलकर करेंगे काम
जापान-भारत-अफ्रीका फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत और जापान अफ्रीका व दूसरे क्षेत्रों में विकास व आर्थिक प्रगति को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने को प्रतिबद्ध हैं। इसके बाद से ही चीन की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल चीन अफ्रीका में निवेश करने वाला सबसे बड़ा देश है। वह 51 अरब डॉलर का निवेश करेगा।
मुश्किल में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी
सीबीआई ने दावा किया है कि बंगाल में 2017 में शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों के मामले में अभिषेक बनर्जी ने सुजयकृष्ण भद्र से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी। सीबीआई के पास एक आडियो क्लिप है जिसमें सुजयकृष्ण यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि अभिषेक ने भर्ती रोके जाने की धमकी दी थी। गवाहों ने आडियो की सत्यता की पुष्टि की है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com