भारत

Hindi News Today: महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुई दो सीनियर आईएएस अफसरों की तैनाती, बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द की मांग पर सुनवाई टली

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने भदोही में एक प्रिंसिपल की हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार था. पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था। आरोपी प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

Hindi News Today: गाज़ियाबाद में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, चीनी लोन ऐप मामले में ED को मिली बड़ी सफलता


Hindi News Today:सुप्रीम कोर्ट जिला न्यायालय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। सम्मेलन में चार तकनीकी सत्र होंगे जिनमें से पहले सत्र की अध्यक्षता भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना करेंगे। इसका उद्देश्य मामलों का समय पर और कुशलतापूर्वक निपटारा करने के लिए न्यायिक सुधार लाने को लेकर प्रत्येक हाई कोर्ट के अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल करना है।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुई दो सीनियर आईएएस अफसरों की तैनाती

महाकुंभ में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दो सीनियर आईएएस अफसरों को तैनात किया है। इन अधिकारियों ने साल 2019 के अर्धकुंभ की जिम्मेदारी संभाली थी। अब महाकुंभ में दोनों अफसर मिलकर व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा, सुरक्षा बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

गाज़ियाबाद में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक बड़ी दुर्घटना घटी। लोनी के भौपुरा चौक पर एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद सिलिंडर फटने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज़ 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द की मांग पर सुनवाई टली

पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द की मांग पर सुनवाई टल गई। छात्र अभी भी कथित गड़बड़ियों के चलते परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश था। इस बीच बीपीएससी ने 70वीं पीटी एग्जाम की मार्कशीट ऑनलाइन जारी कर दी है।

दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों की हुई मौत

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई। बाहरी-उत्तरी जिले में हुई इस घटना में पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में उन्हें ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

झारखंड में पुलिस ने किया तीन नक्सलियों को गिरफ्तार

झारखंड के चतरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान विकास कुमार यादव, गुड्डू यादव और तसलीम अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे।

चीनी लोन ऐप मामले में ED को मिली बड़ी सफलता

चीनी लोन एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय एजेंसी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने वसूली गई रकम को अपनी कंपनियों के माध्यम सिंगापुर ट्रांसफर किया है। आरोपित लोन एप इंस्टॉल करते ही लोगों के फोन का डाटा चोरी कर लेते थे। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू करते थे।

अवैध तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारी

अवैध तरीके से भारत में रह रहे गई बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी हुई है। केरल के कोच्चि से एटीएस ने 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एटीएस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत एर्नाकुलम के परावुर क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की आड़ में काम कर रहे थे। इससे पहले महाराष्ट्र से भी दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था।

Read More: Parliament Budget Session 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई बजट सत्र की शुरुआत, महाकुंभ हादसे पर जताया गहरा दुख

राष्ट्रपति को बेचारी बताने पर मचा सियासी बवाल

सोनिया गांधी के राष्ट्रपति को बेचारी बताने पर सियासी बवाल मच गया है। उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी ने उन पर आरोपों की बौछार कर दी है। पीएम मोदी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। इस पर सोनिया गांधी के बचाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी उतरे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button