भारत

Hindi News Today: जम्मू के उधमपुर में CRPF का ट्रक खाई में गिरा, बिहार में SIR का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में एक दुखद घटना हुई। कंडवा के पास सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जवानों की जान चली गई और 12 घायल हो गए।

Hindi News Today: SC ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका कि खारिज…


Hindi News Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ोतरी के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि भारत किसानों मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।

SC ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका कि खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का आचरण विश्वास पैदा नहीं करता इसलिए उनकी याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।

जम्मू के उधमपुर में CRPF का ट्रक खाई में गिरा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में एक दुखद घटना हुई। कंडवा के पास सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जवानों की जान चली गई और 12 घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। एडिशनल एसपी संदीप भट ने घटना की जानकारी दी।

बिहार में प्रेमी जोड़े को दी गई तालिबानी सजा

बिहार के कटिहार जिले में अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दी गई। गांव वालों ने दोनों को रस्सियों से बांधकर सिर मुंडवाया, कालिख पोता और पूरे गांव में जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। SP ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

लॉ कॉलेज बलात्कार मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों की बढ़ाई पुलिस रिमांड

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज बलात्कार मामले में अलीपुर कोर्ट ने सभी चार आरोपियों की पुलिस रिमांड 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा और उसके साथियों को पहले 11 दिनों की पुलिस हिरासत और बाद में 28 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ये आदेश जारी किया गया।

झारखंड के कुख्यात माफिया आशीष रंजन मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। छोटू सिंह कई हत्याओं समेत गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। वह प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे कर्तव्य भवन का उद्घाटन, दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान

बिहार में SIR का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

बिहार में SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने SIR को लेकर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। याचिका में कहा गया है कि जिन 65,00,000 लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं, उनका खुलासा नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब में उन राजनैतिक दलों के नाम भी शामिल करने को कहा है जिन्हें जानकारी दी गई थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button