Hindi News Today: प्रधानमंत्री मोदी ने पेश की मिसाल कर्तव्य पथ पर उठाया कूड़ा, बीजिंग पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिसरी
भारत और चीन के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। डेढ़ महीने के भीतर दूसरी बार दोनों देशों के मध्य हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी रविवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंच चुके हैं।
Hindi News Today: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 8 सालों बाद कर्तव्य पथ पर दिखी बिहार की झांकी
Hindi News Today: राष्ट्रपति भवन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एट होम रिसेप्शन में दक्षिण भारत की जीवंत और विविध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार रिसेप्शन में आए मेहमानों का स्वागत पांच दक्षिणी राज्यों तेलंगाना आंध्र प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु और केरल के जोड़ों ने किया। विशेष आमंत्रितों मेंड्रोन दीदी प्राकृतिक खेती में लगे किसान और दिव्यांग शामिल रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पेश की मिसाल कर्तव्य पथ पर उठाया कूड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर कचरा उठाकर स्वच्छ भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए एक सशक्त उदाहरण पेश किया। इंटरनेट मीडिया पर भी यह वीडियो खूब प्रसारित हो रहा है और लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। मोदी के इस कदम ने सार्वजनिक स्थलों की सफाई और सामुदायिक भागीदारी के महत्व को भी उजागर किया।
बीजिंग पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिसरी
भारत और चीन के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। डेढ़ महीने के भीतर दूसरी बार दोनों देशों के मध्य हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी रविवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंच चुके हैं। यहां वे चीन के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुददों पर चर्चा करेंगे। मिसरी से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन की यात्रा की थी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दिल्ली का रहने वाला परिवार महाकुंभ से स्नान करके लौट रहा था। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही मेटाडोर से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
रॉ के पूर्व प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की वकालत की
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस. दुलत ने कहा कि कश्मीरियों के चेहरों पर दिखने वाली खुशी स्थायी नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की वकालत की। रॉ के पूर्व प्रमुख एएस. दुलत ने कहा कि मुझे लगता है कि यह दिल्ली और श्रीनगर दोनों के हित में है कि राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल हो।
8 सालों बाद कर्तव्य पथ पर दिखी बिहार की झांकी
गणतंत्र दिवस के मौके पर 8 सालों बाद कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी नजर आई जिसकी थीम बुद्ध की भूमि और ज्ञान का गौरव था। झांकी में प्रमुखता से भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति और नालंदा यूनिवर्सिटी को प्रमुखता से दिखाया गया था। यह झांकी ‘स्वर्णिम भारत विरासत और विकास’ थीम के मुताबिक तैयार की गई थी।
अब शेख हसीना की बेटी के पीछे पड़े मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद अब यूनुस सरकार ने उनकी बेटी साइमा वाजेद को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक के पद से हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने कहा उन्हें हटाने के लिए कदम उठाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को पत्र भेजने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com