Hindi News Today: आरजी कर रेप-हत्या मामले में मुख्य आरोपी को मिली उम्रकैद, फ्लिपकार्ट गोदाम में स्टाफ की गोली मारकर हत्या
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' केस नहीं माना और फांसी की सजा नहीं दी।
Hindi News Today: केरल में महिला को अदालत ने सुनाया फांसी की सजा, उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी
Hindi News Today: गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर खास नजारा देखने को मिलेगा। इस खास मौके पर नवविकसित सामरिक मिसाइल प्रलय को गणतंत्र दिवस पर स्वदेशी शस्त्र प्रणालियों के साथ कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रलय कम दूरी वाली सतह से सतह में मार करने वाली मिसाइल है जिसके पेलोड की क्षमता 500-एक हजार किलो है। इस साल गणतंत्र दिवस पर 31 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।
आरजी कर रेप-हत्या मामले में मुख्य आरोपी को मिली उम्रकैद
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस नहीं माना और फांसी की सजा नहीं दी। वारदात के 164 दिन के अंदर यह फैसला आया है।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रहे ऑपरेशन
नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रहे ऑपरेशन की वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं। खुलासा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से मिले नक्सलियों के पोलित ब्यूरो द्वारा तैयार नोट से इसकी पुष्टि भी होती है। इसमें बड़े नेताओं और कैडर को लो प्रोफाइल रह कर काम करने और उचित समय का इंतजार करने की सलाह दी गई है।
केरल में महिला को अदालत ने सुनाया फांसी की सजा
तिरुवनंतपुरम की एक स्थानीय अदालत ने 24 वर्षीय ग्रीष्मा को अपने प्रेमी शेरोन राज की हत्या के लिए फांसी की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्मा ने अपने प्रेमी को 14 अक्टूबर 2022 को आयुर्वेदिक दवा में जहरीले रसायन मिला कर दिया था। जिसके बाद शेरोन 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती था और उसकी मौत हो गई थी।
बेंगलुरु में वायुसेना के कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश
कर्नाटक के बेंगलुरु से वायुसेना के एक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि 49 वर्षीय पूर्व वायुसेना कर्मी सोमवार सुबह जालाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन आने के दौरान कथित तौर पर ट्रैक पर कूद गया लेकिन मेट्रो कर्मचारियों की समय पर कार्रवाई से उसकी जान बच गई।
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के चेतावनी जारी की है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। वहीं 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में कोल्ड-डे की स्थिति देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी भी दी है।
फ्लिपकार्ट गोदाम में स्टाफ की गोली मारकर हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट गोदाम में एक स्टाफ की गोली मारकर हत्या करने और अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर लूट करने का मामला सामने आया है। अभी तक पुलिस लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com