भारत

Hindi News Today: महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान हुआ शुरू, स्पेन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर

Apple कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी प्रयागराज पहुंची हैं। इसके बाद वह गुरु स्वामी कैलाशानंद महाराज के आश्रम में भी गईं। लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में कल्पवास करने वाली हैं। वे 40 सदस्य की टीम के साथ महाकुंभ आई हैं।

Hindi News Today: भारत ने सऊदी अरब के साथ हज समझौते पर किए हस्ताक्षर, उत्तर भारत में लोगों को अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत


Hindi News Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी को अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे करने जा रहा है। बता दें कि ब्रिटिश काल के दौरान 1875 में इसकी स्थापना हुई थी। इसका गठन 1864 में कलकत्ता में आए विनाशकारी चक्रवात और 1866 एवं 1871 में लगातार मानसून का पूर्वानुमान न कर पाने के बाद हुआ था।

महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान हुआ शुरू

प्रयागराज में महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान शुरू हो चुका है। आज 13 अखाड़ों के साधू-संत संगम में डुबकी लगाएंगे। इसी कड़ी में निरंजनी अखाड़े के नागा साधू घोड़े-रथ पर सवार होकर निकले। उनके हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू थे। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ वे संगम पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई।

स्पेन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर

एस जयशंकर ने सोमवार को स्पेन के विदेश मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार निवेश रक्षा सुरक्षा शहरी विकास रेलवे हरित हाइड्रोजन जलवायु और लोगों के बीच संबंधों समेत द्विपक्षीय साझेदारी पर वार्ता हुई। जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों ने खेल और सतत शहरी विकास पर स्पेनिश पक्ष के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ दायर की गई एटीआर

प्रवेश वर्मा के खिलाफ नई दिल्ली जिले की महिला मतदाताओं को 1100 रुपये नकद बांटने और जॉब कैंप लगाने के आरोपों के संबंध में एटीआर दायर की गई है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के समक्ष बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।

उत्तर भारत में लोगों को अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

उत्तर भारत में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम करवट लेगा। इसका असर 18 जनवरी तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए घने कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ-साथ हिमपात के भी आसार हैं। वहीं उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

तिरुपति मंदिर में फिर हुआ एक हादसा

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में फिर एक हादसा हुआ है। सोमवार को मंदिर परिसर लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले इलाके में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। ये आग लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले काउंटर नंबर 47 पर लगी। आग लगने की जानकारी होते ही कर्माचारी वहां पहुंचे और आग बुझाने में लग गए।

अंतरिक्ष में इसरो के लैब में पालक उगाने में मिली सफलता

अंतरिक्ष में इसरो के लैब में पालक उगाने में सफलता मिली है। यह लैब 350 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है। पालक का चयन इसलिए किया गया क्योंकि इसका रंग हरा होता है। इसलिए इन-बिल्ट कैमरे के माध्यम से इसकी तस्वीर आसानी से खींचीं जा सकती है और इसमें होने वाले बदलावों को ट्रैक किया जा सकता है।

भारत ने सऊदी अरब के साथ हज समझौते पर किए हस्ताक्षर

हज यात्रा को लेकर सोमवार को भारत ने को सऊदी अरब के साथ हज समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत भारत के लिए 175025 हज यात्रियों का कोटा तय किया गया है। इस समझौते के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम हज यात्रियों को सभी सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

15 जनवरी को होने वाली NET परीक्षा हुई स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को 15 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को स्थगित कर दिया है। मकर संक्रांति और पोंगल के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। NTA ने जानकारी दी कि कुछ दिनों के बाद नई तारीख की घोषणा करेगा। पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसरों के रूप में नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाकी है।

Read More: Hindi News Today: दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी, आज से प्रयागराज में महाकुंभ का हुआ आगाज

भारत सरकार ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा कदम उठाया

भारत सरकार ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बॉर्डर पर फेंसिंग विवाद को लेकर कल बांग्लादेश ने भारत से हाईकमीश्नन को बुलाया था। अब बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने समन भेज बुलाया है। वो साउथ ब्लॉक से रवाना हो गए हैं। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाईकमिश्नर को बुलाकर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग को गैरकानूनी बताया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button

Fatal error: Uncaught JSMin_UnterminatedStringException: JSMin: Unterminated String at byte 874: "https://hindi.oneworldnews.com/india-news/hindi-news-today-56/} in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php:212 Stack trace: #0 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(150): JSMin->action() #1 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(84): JSMin->min() #2 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(257): JSMin::minify() #3 [internal function]: AO_Minify_HTML->_removeScriptCB() #4 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(108): preg_replace_callback() #5 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/c in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php on line 212