Hindi News Today: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज होगी घोषणा, भूकंप से तिब्बत में तबाही कई इमारतें हुई धराशायी
बांदा में 7 साल की मासूम बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
Hindi News Today: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड़ का कहर जारी, झारखंड में ‘मैया सम्मान योजना’ को फिर से किया गया लॉन्च
Hindi News Today: गुजरात के जामनगर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की पृष्ठभूमि में भड़काऊ गीत के साथ संपादित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस सांसद इमरान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भूकंप से तिब्बत में तबाही कई इमारतें हुई धराशायी
देश के कई राज्यों सहित नेपाल चीन से लेकर तिब्बत तक आज भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। तिब्बत में भूकंप से बड़ा नुकसान देखने को मिला है। कई इमारतें धराशायी होने से 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का असर बिहार में भी दिखा वहां के कई जिलों में झटके महसूस हुए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज होगी घोषणा
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों की आज घोषणा होगी। फरवरी में मतदान हो सकता है। चुनाव एक चरण में हो सकता है।
उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड़ का कहर जारी
उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड़ का कहर जारी है। मंगलवार को तेज सर्द हवाओं ने दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ा दी है। पश्चिम हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है।
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत
देश के पूर्व मुख्य न्यााधीश डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की शिकायत को लोकपाल ने खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि शिकायतकर्ता को अन्य विकल्प अपनाने की स्वतंत्रता है। मगर यह मामला हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। लोकपाल के पास शिकायत 18 अक्टूबर 2024 को दाखिल की गई थी। वहीं 10 नवंबर को डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
साइबर ठगी का शिकार हुआ बैंक कर्मचारी
मुंबई में साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी को ही ठगी का शिकार बनाकर करीब चार लाख रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल क्रेडिट कार्ड वैलिडेशन के नाम पर ठगों ने पीड़ित को फोन किया और वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी बताने को कहा। पीड़ित बैंक कर्मचारी के ओटीपी शेयर करते ही उसके खाते से तीन लाख 80 हजार रुपये कट गए।
‘मैया सम्मान योजना’ को फिर से किया गया लॉन्च
झारखंड में हेमंत सरकार ने ‘मैया सम्मान योजना’ को फिर से लॉन्च किया है। इसके तहत 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की 56 लाख महिला लाभार्थियों को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ दर्दनाक हादसा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है। दरअसल एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई जिससे चार लोगों की डूबने से मौत हो गई।
Read More: Hindi News Today: जम्मू रेलवे डिवीजन का होगा शुभारंभ, दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट जारी
महाराष्ट्र में हुई HMPV की एंट्री
बेंगलुरु और गुजरात में HMPV वायरस के मामले रिपोर्ट किए जाने के बाद अब महाराष्ट्र में भी इसकी एंट्री हो गई है। सूबे के नागपुर में दो बच्चों की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com