Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, अयोध्या में आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में आज भगवान श्रीराम अपने पूरे परिवार के साथ राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार में विराजमान हो रहे हैं, जहां अभिजीत मुहूर्त में उनकी प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से संपन्न होगी। इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साक्षी बनेंगे।
Hindi News Today: भारत में कोरोना के मामले तोड़ रहे रिकॉर्ड, दिल्ली में पकड़े गए 18 अवैध बांग्लादेशी
Hindi News Today: ट्रंप सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के स्टूडेंट वीजा अप्लाई करने से संबंधित एक नया फैसला लागू किया है जिसके तहत उन्हें प्रवेश की अनुमति देने से पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जाएगी। इस फैसले के बाद अमेरिका में पढ़ाई की योजना बना रहे भारतीय छात्रों के बीच चिंता फैल गई है और वे अपने सोशल मीडिया पर किए गए राजनीतिक पोस्ट को डिलीट करने लगे हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ NIA ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। पीएम मोदी के दौरे से पहले NIA ने पुलवामा कुलगाम शोपियां बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में कई जगहों पर छापे मारे। यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश मामले की जांच के तहत की जा रही है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मंत्रिपरिषद मीटिंग
पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक थी और यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल 9 जून को पूरा होने से कुछ दिन पहले आयोजित की गई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा जल नीति और जन-सम्पर्क सहित सरकार के तात्कालिक और दीर्घकालिक रणनीतिक एजेंडे की रूपरेखा तय की गई।
अयोध्या में आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में आज भगवान श्रीराम अपने पूरे परिवार के साथ राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार में विराजमान हो रहे हैं, जहां अभिजीत मुहूर्त में उनकी प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से संपन्न होगी। इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साक्षी बनेंगे।
अब ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करना होगा आसान
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को रोकने के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। अब टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा और जरूरतमंद यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाएगा। IRCTC की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित बॉट डिटेक्शन टेक्निक्स से गलत अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें खत्म किया जा रहा है।
भारत में कोरोना के मामले तोड़ रहे रिकॉर्ड
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 276 कोविड-19 मामले सामने आए जिससे कुल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 4302 हो गई जिसमें केरल में सबसे अधिक 1373 संक्रमण के मामले हैं। महाराष्ट्र में 510 मामले गुजरात में 461 और पश्चिम बंगाल में 432 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 457 कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली में पकड़े गए 18 अवैध बांग्लादेशी
दिल्ली में फिर एक बार अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी है। पिछले काफी समय से दिल्ली में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सरकार दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के ठिकानों पर लगातार बुलडोजर एक्शन कर रही है। अब अवैध बांग्लादेशियों को लेकर दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com