Hindi News Today: नए साल में 45 मिनट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग
अगर आप भी 31 दिसंबर 2024 या 1 जनवरी 2025 को बाबा महाकाल के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपको भक्तों के लिए की गई सभी तैयारियों के बारे में जान लेना चाहिए। बता दें कि प्रशासन द्वारा भक्तों के लिए खास प्लान बनाया गया है।
Hindi News Today: मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर, दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
Hindi News Today: बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से बाहर कर देने के बाद भी छात्र आंदोलन अभी शांत नहीं हो पाया है। मंगलवार को ढाका से शहीद मीनार पर छात्र नेताओं की बड़ी रैली होने जा रही है जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस रैली में बांग्लादेश का नाम बदलने और देश में शरिया लागू करने जैसे कई बड़े एलान हो सकते हैं।
मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। तेलंगाना विधानसभा ने सोमवार को इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया जिसका सभी दलों ने समर्थन किया। विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्र की प्रगति और तेलंगाना के गठन में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया गया।
नए साल में 45 मिनट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन
अगर आप भी 31 दिसंबर 2024 या 1 जनवरी 2025 को बाबा महाकाल के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपको भक्तों के लिए की गई सभी तैयारियों के बारे में जान लेना चाहिए। बता दें कि प्रशासन द्वारा भक्तों के लिए खास प्लान बनाया गया है। प्रशासन का दावा है कि सुगम दर्शन व्यवस्था से भक्त करीब 45 मिनट में भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
एयरलाइंस को शेयर करना होगा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का डाटा
भारत में यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का डाटा एयरलाइन्स को अनिवार्य रूप से कस्टम अधिकारियों के साथ साझा करना होगा। यह व्यवस्था एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के प्रस्थान से 24 घंटे पहले मोबाइल नंबर और भुगतान के तरीके से लेकर यात्रा कार्यक्रम तक का विवरण अधिकारियों के साथ साझा करना होगा। पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर
मुरादाबाद में 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर मिला है। जब नगर निगम की टीम ने इसकी खुदाई कराई तो इसमें शिवलिंग समेत कई मूर्तियां निकलीं। इसमें कई मूर्तियां खंडित भी हैं। आरोप है कि इस मंदिर को 1980 के दंगों में पुजारी की हत्या के बाद बंद कर दिया गया था और इसके दोनों गेटों को चिनवा दिया गया था।
दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। नोएडा में सोमवार का दिन शिमला से भी ठंडा रहा। सोमवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शिमला का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने नोएडा में कोल्ड डे घोषित किया है। अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी।
बिहार में 1 जनवरी से 58 ट्रेनों के समय में बदलाव
बिहार में 1 जनवरी से दानापुर रेल मंडल की कई प्रमुख ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस और वंदेभारत सहित लगभग 58 ट्रेनों के समय में 10 से 25 मिनट तक का बदलाव किया गया है। पटना तेजस राजधानी अब डीडीयू जंक्शन पर 10-15 मिनट पहले पहुंचेगी। इसके अलावा 14 अन्य ट्रेनों की समय सारणी में भी संशोधन किया गया है।
Read More: Hindi News Today: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कतर का करेंगे दौरा, इसरो आज लॉन्च करेगा SpaDeX मिशन
पाकिस्तान में भीषण हादसा बस पलटने से 11 की मौत
पाकिस्तान में फिर एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां पर पंजाब के फतेह जंग इलाके में एक बस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में 22 लोग घायल भी हैं। जानकारी के अनुसार बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय एम-14 मोटरवे पर बस पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित बहावलपुर वेहरी शरकपुर और इस्लामाबाद के निवासी थे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com