भारत

Hindi News Today: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कतर का करेंगे दौरा, इसरो आज लॉन्च करेगा SpaDeX मिशन

इसरो ने स्पैडेक्स मिशन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार रात 958 बजे दो छोटे अंतरिक्षयानों को पीएसएलवी-सी60 रॉकेट से एक साथ प्रक्षेपित किया जाएगा।

Hindi News Today: हैदराबाद में एक हजार गांजा चॉकलेट जब्त, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन


Hindi News Today: इजरायल ने गाजा में बनाए बंधकों को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि गाजा में बंधक बना कर रखे गए लोगों का बड़े पैमाने पर शारीरिक उत्पीड़न किया गया है। पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बंदियों को गंभीर शारीरिक और यौन शोषण का शिकार होना पड़ा।

इसरो आज लॉन्च करेगा SpaDeX मिशन

इसरो ने स्पैडेक्स मिशन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार रात 958 बजे दो छोटे अंतरिक्षयानों को पीएसएलवी-सी60 रॉकेट से एक साथ प्रक्षेपित किया जाएगा। मिशन का प्राथमिक उद्देश्य दो अंतरिक्ष यान (चेजर और टारगेट) के डा¨कग और अनडॉकिंग के लिए आवश्यक तकनीक को प्रदर्शित करना है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। काफी लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 2002 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था। कार्टर 1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने।

संभल समेत यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी में 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि सुबह शाम और देर रात को घना कोहरा छाने की संभावना है। नए साल की पूर्व संध्या में बाहर जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण अन्य किया सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में यात्रियों को मौसम पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।

आर्मी में नौकरी दिलाने वाले ठग को STF ने बलिया में दबोचा

एसटीएफ ने बलिया के रहने वाले शशिभूषण उपाध्याय को कोतवाली (बलिया) के जमुआ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शशिभूषण फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये ठगने का आरोपित है। शशि‍भूषण के पास से एसटीएफ को एक मोबाइल फोन कूटरचित दस्तावेज से बनाए गए चार निवास प्रमाणपत्र और 1200 रुपये की नकदी मिली।

हैदराबाद में एक हजार गांजा चॉकलेट जब्त

हैदराबाद में एक्साइज पुलिस ने ओडिशा से आ रही एक बस से एक हजार गांजा चाकलेट को जब्त किया है। आरोपित अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के अनुसार पुलिस को गांजा चाकलेट लाए जाने को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी के दौरान अधिकारियों को एक हजार गांजा-युक्त चॉकलेट मिलीं जिन्हें कथित तौर पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कतर का करेंगे दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज (30 दिसंबर) को कतर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक की यात्रा के दौरान वो कतर के पीएम और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे। याद रहे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इसी महीने 6-7 दिसंबर को कतर गए थे।

Read More: Hindi News Today: आज होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, बारिश-ओले के साथ सर्दी का डबल अटैक

स्मार्ट सिटी मिशन से सुधर रहे शहरों के हालात

स्मार्ट सिटी मिशन से शहरों के आधारभूत संरचना में सुधार हो रहा है। इससे डिजिटल शिक्षा के ढांचे में सुधार के साथ ही शहरों में अपराध नियंत्रण में भी मदद की है। आईआईएम बेंगलुरु की ओर से इस मिशन के प्रभाव पर किए गए अध्ययन के मुताबिक स्मार्ट लाइटिंग और पैनिक बटन के उपयोग से अपराध में कमी आई है और महिला सुरक्षा बढ़ी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button