भारत

Hindi News Today: आज होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, बारिश-ओले के साथ सर्दी का डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने शनिवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Hindi News Today: इजरायली सैनिकों ने गाजा में फूंका अस्पताल, ट्रंप के आते ही परमाणु टेस्ट की तैयारी में अमेरिका


Hindi News Today: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस प्रस्ताव की आलोचना की है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक की मांग की गई है। शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। शर्मिष्ठा ने कहा एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति शोक प्रस्ताव पारित नहीं करती।

आज होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार स्थल के लिए राजधानी दिल्ली में एक जगह देने का केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि उनके इस अंतिम स्थल पर एक स्मारक का निर्माण कर देश के इस महान सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उचित स्थान की मांग की है।

संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई जारी

संभल हिंसा में शामिल दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपित को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे को संभल से ही पकड़ा गया है। संभल में हिंसा के बाद से उपद्रवी शहर छोड़कर दिल्ली और उत्तराखंड की तरफ भाग गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी तलाश कर रही है।

बारिश-ओले के साथ सर्दी का डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने शनिवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

भारत अमेरिका की दोस्ती को मिलेगी नई ऊंचाई

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के नामित उम्मीदवार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। एस जयशंकर ने कहा-वह उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

इजरायली सैनिकों ने गाजा में फूंका अस्पताल

उत्तरी गाजा में संचालित अस्पतालों में से एक पर इजरायली सेना ने हमला किया। अस्पताल से स्टाफ और मरीजों को जबरन बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन महीने में इजरायली सैनिकों ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाकर कमाल अदवान अस्पताल पर कई बार हमला किया है। इजरायली सेना ने विस्फोटकों और हथियारों से भरा एक ट्रक को पकड़ा।

Read More: Hindi News Today: मशहूर लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन, नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग

ट्रंप के आते ही परमाणु टेस्ट की तैयारी में अमेरिका

रूस और अमेरिका के बीच नई जंग शुरू होने वाली है। इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं। अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। इस बीच रूस ने अमेरिका को खुली धमकी दी है। उसने कहा कि हमारे भी सारे विकल्प खुले हैं। रूस और अमेरिका के पास दुनिया के 88 फीसदी परमाणु बम है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button