भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, केजरीवाल ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण व स्व-सशक्तीकरण में उनकी हिस्सेदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा।

Hindi News Today: क्रिसमस के बाद पहाड़ी राज्यों में और बढ़ेगी ठंड, तेजस्वी ने की BPSC री-एग्जाम की मांग


Hindi News Today: पाकिस्तान में साल 2024 की गूगल सर्च लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं। लोगों ने उनके बारे में गूगल में बहुत सारी चीजें सर्च की हैं। गूगल की तरफ से एक डेटा जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि साल 2024 में पाकिस्तानियों ने क्या-क्या सर्च किया। पाकिस्तानियों ने गूगल पर जो क्वेरी सर्च की उनमें मुकेश अंबानी की नेटवर्थ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

पीएम मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण व स्व-सशक्तीकरण में उनकी हिस्सेदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा। इसका आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में एक कदम है।

आंबेडकर के अपमान के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन का एलान

कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और माफी की मांग को लेकर पहले चरण के आंदोलन की घोषणा की। कांग्रेस ने अगले एक हफ्ते तक पूरे देश में आंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने की घोषणा भी की है। पार्टी के कार्यक्रमों का कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एलान किया।

क्रिसमस के बाद पहाड़ी राज्यों में और बढ़ेगी ठंड

जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड के साथ ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से रातें ज्यादा सर्द हो रही हैं। बात करें आज के मौसम की तो दिल्ली NCR के मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। पंजाब के बठिंडा अंबाला और बरनाला में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

डाक से भेजे जाएं प्रश्न पत्र, चुनाव जैसा अमला तैयार करे NTA

इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी खूब चर्चा में रही है। वजह यह थी कि नीट जेईई मेन और यूजीसी समेत कई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे। बाद में केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। अब इस समिति ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए अहम सुझाव एनटीए को दिए हैं। इसमें चुनाव जैसा प्रशासनिक अमला तैयार करने को कहा गया है।

तेजस्वी ने की BPSC री-एग्जाम की मांग

तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी का हवाला देते हुए इसे रद्द कर री-एग्जाम की मांग की है। यादव ने परीक्षा संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसी के बजाय सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही है।

केजरीवाल ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने का ऐलान किया है। महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीमें घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगी। भाजपा ने इसे चुनावी जुमला बताया है।

पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर

यूपी STF और पंजाब पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ा कामयाबी मिली। पीलीभीत में एनकाउंटर मने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंकने के मामले में इन आतंकियों की तलाश थी। मारे गए आतंकवादियों के पास दो एके राइफल भी बरामद हुई है।

Read More: Hindi News Today: आज कुवैत जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार में NDA की संयुक्त बैठक 15 जनवरी से शुरू

दिल्ली के भारत मंडपम में गूंजा बिहार के बदलाव का शंखनाद

दिल्ली के भारत मंडपम में बिहार के 2047 विजन कॉन्क्लेव सीजन-2 का सफल आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में बिहार से जुड़े उद्यमी, विचारकों ने भाग लिया। इस कॉन्क्लेव में बिहार की विकास यात्रा पर सार्थक चर्चा हुई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button