Hindi News Today: आज कुवैत जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार में NDA की संयुक्त बैठक 15 जनवरी से शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी कुवैत यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नये युग की शुरुआत होगी। पीएम मोदी शनिवार (21 दिसंबर 2024) को कुवैत जाएंगे। 22 दिसंबर को इनकी कुवैत के आमिर क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से अलग-अलग बातचीत होगी।
Hindi News Today: नए साल पर किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें
Hindi News Today: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए दो दिन तक मैराथन बैठक की है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, बीजेपी ने अब यह तय किया है कि पार्टी सीएम फेस प्रोजेक्ट किए बिना चुनाव मैदान में उतरेगी।
आज कुवैत जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी कुवैत यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नये युग की शुरुआत होगी। पीएम मोदी आज यानि 21 दिसंबर को कुवैत जाएंगे। 22 दिसंबर को इनकी कुवैत के आमिर क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से अलग-अलग बातचीत होगी। वह उसी दिन शाम को स्वदेश लौट आएंगे। इस बीच मोदी कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
नए साल पर किसानों को मोदी सरकार का तोहफा
मोदी सरकार ने किसानों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 2025 के लिए खोपरा की न्यूनतम समर्थन मूल्य नीति को मंजूरी दे दी गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। खोपरा (नारियल गरी) के एमएसपी में 422 रुपये तक की वृद्धि कर इसे 12100 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की।
बिहार में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई
बिहार में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के बाद अब उनकी कमर टूट गई है। अब सिर्फ आठ जिलों तक उनकी सक्रियता सीमित रह गई है। सुरक्षाबलों ने बिहार में इस साल 120 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनसे 24 हथियार, 246 कारतूस, 134 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 554 डेटोनेटर और 146 केन बम बरामद किए गए हैं।
बिहार में NDA की संयुक्त बैठक 15 जनवरी से शुरू
बिहार में NDA की संयुक्त बैठक 15 जनवरी से शुरू होगी। पांच चरणों में होने वाली यह बैठक 25 फरवरी तक चलेगी, जिसमें विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें
जयपुर के भीषण अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं 30 की हालत गंभीर है। यानी मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
सांसद से दुर्व्यवहार मामले पर घिरे राहुल गांधी
संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद फोंगनान कोन्याक की दुर्व्यवहार की शिकायत के मद्देनजर राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। भाजपा की राज्यसभा सांसद फांनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक करने के लिए केंद्र की पहल
केंद्र सरकार ने बढ़ते साइबर अपराधों के खिलाफ जनता को सतर्क करने के लिए नई पहल शुरू की है। नोडल एजेंसी आई4सी (इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर) ने दूरसंचार विभाग को निर्देश दिया है कि टेलीकॉम कंपनियां जागरूकता फैलाने के लिए कॉलर ट्यून और प्री-कॉलर ट्यून लगाएं। यह कॉलर ट्यून दिन में आठ से 10 बार बजेगी।
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई हिरासत में
तमिलनाडु पुलिस ने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के.अन्नामलाई को हिरासत में ले लिया है। अन्नामलाई ने राज्य सरकार पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जुलूस निकाला था। इस बीच पुलिस का कहना है कि भाजपा के जुलूस को पुलिस की इजाजत नहीं दी गई थी इसलिए लोगों को हिरासत में लिया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com