भारत

Hindi News Today: 4 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से प्रोबा-3 मिशन लॉन्च करेगा ISRO, दिल्ली में अभी लागू रहेंगे GRAP 4 के प्रतिबंध

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने इस बार भी सख्ती दिखाई। कोर्ट ने निर्माण श्रमिकों को मुआवजा नहीं देने पर दिल्ली यूपी हरियाणा राजस्थान के मुख्य सचिवों को अगली तारीख पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहने के आदेश दिए।

Hindi News Today: अगरतला में बांग्लादेश के उप उच्चायोग भवन पर हमला, तमिलनाडु में घर पर गिरी चट्टान 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत


Hindi News Today: बांग्लादेश में हिंदुओं और इस्कॉन पुजारियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए iskcon कोलकाता ने हिंदुओं और पुजारियों को एक सलाह दी है। हिंदुओं पर हमलों के बीच इस्कॉन कोलकाता ने पड़ोसी देश में अपने सहयोगियों और अनुयायियों को सलाह दी है कि वे तिलक मिटा दें और तुलसी की माला छिपा लें अपना सिर ढक लें और भगवा पहनने से बचें।

दिल्ली में अभी लागू रहेंगे GRAP 4 के प्रतिबंध

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने इस बार भी सख्ती दिखाई। कोर्ट ने निर्माण श्रमिकों को मुआवजा नहीं देने पर दिल्ली यूपी हरियाणा राजस्थान के मुख्य सचिवों को अगली तारीख पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहने के आदेश दिए। कोर्ट ने ग्रैप चार के प्रतिबंधों में छूट के मुद्दे पर कहा कि आंकड़े देखने से पता चलता है कि एक्यूआइ स्तर बढ़ा है।

4 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से प्रोबा-3 मिशन लॉन्च करेगा ISRO

इसरो यूरोपीय अंतरक्षि एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 मिशन के हिस्से के रूप में दो उपग्रहों को चार दिसम्बर को अंतरक्षि में प्रक्षेपित करेगा। इन उपग्रहों को आंध्रप्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से विश्वसनीय प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी के जरिए भेजा जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 4 दिसंबर को पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3 मिशन लॉन्च करेगा। उपग्रहों का प्रक्षेपण बुधवार अपराह्न 406 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगा।

अब त्रिपुरा में बांग्लादेशियों को नहीं मिलेगा होटल-भोजन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और भारतीय झंडे के प्रति को लेकर को लेकर लगातार भारत के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच त्रिपुरा होटल और रेस्टोरेंट्स ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अब बांग्लादेशियों को सेवाएं देने से किया इनकार कर दिया है। पूर्वोत्तर राज्य में ट्रावेल सेक्टर के शीर्ष संघ की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

अगरतला में बांग्लादेश के उप उच्चायोग भवन पर हमला

भारत ने सोमवार को नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग और देश में अन्य राजनयिक परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। इससे पहले दिन में अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग परिसर में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में हुई घटना बेहद खेदजनक है।

तमिलनाडु में घर पर गिरी चट्टान 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

चक्रवात तूफान फेंगल ने तमिलनाडु में तबाही मचा रखी है यहां लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड हुआ इस वजह से एक घर पर चट्टान गिर गया। चट्टान गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 शवों को बरामद कर अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थ्ल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Read More: Hindi News Today: आज नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे किसान, कर्नाटक के तुमकुरु में भीषण सड़क हादसा

अलप्पुझा में कार-बस की हुई भीषण टक्कर

केरल के अलप्पुझा में सोमवार रात केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस एक कार से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई। सभी एमबीबीएस छात्र थे। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना कलारकोड के पास रात करीब 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button