Hindi News Today: लोकसभा में आज पेश होगा एक देश-एक चुनाव बिल, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विश्व धर्म संसद का मामला
एक देश एक चुनाव का संविधान विधेयक मंगलवार को संसद में पेश होने वाला है। भाजपा ने सोमवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
Hindi News Today: DU के लॉ फैकल्टी के छात्रों पर लाठीचार्ज, दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई खराब
Hindi News Today:वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की चर्चा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है। इसकी वजह फलस्तीन के प्रति उनका समर्थन है। सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा जब संसद पहुंची तो सबकी निगाहें उनके बैग पर पड़ी। देखते ही देखते बैग की चर्चा चारों तरफ होने लगी। दरअसल इस बैग में फलस्तीन लिखा था। प्रियंका गांधी कई मौकों पर फलस्तीन का समर्थन कर चुकी हैं।
लोकसभा में आज पेश होगा एक देश-एक चुनाव बिल
एक देश एक चुनाव का संविधान विधेयक मंगलवार को संसद में पेश होने वाला है। भाजपा ने सोमवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। भाजपा के चीफ व्हिप ने कहा है कि दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विश्व धर्म संसद का मामला
गाजियाबाद में 17 दिसंबर से प्रस्तावित धर्म संसद का ममला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में अदालत ने याचिकाकर्ताओं से लिस्टिंग के लिए ईमेल भेजने को कहा है। याचिका में मुसलमानों के नरसंहार के आह्वान का आरोप लगाया गया। इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है क्योंकि मंगलवार से धर्म संसद शुरू हो रही है।
दिल्ली में AAP की महिला अदालत
दिल्ली में महिला वोटरों को लुभाने के लिए AAP ने महिला अदालत का किया आयोजन, कानून व्यवस्था पर केंद्र को घेरा, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोज़ कम से कम 10 महिलाओं की किडनैपिंग होती है।
अमृतसर के इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड से हमला
अमृतसर के इस्लामाबाद थाने पर मंगलवार तड़के 310 बजे आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर धमाका किया। इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया के करीबी जीवन फौजी ने ली है। इस बारे में इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल की गई है। बता दें कि धमाके की आवाज से थाने के सामने बने घरों के शीशे तक चटक गए।
DU के लॉ फैकल्टी के छात्रों पर लाठीचार्ज
परीक्षा की तारीख बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बाद भी पुलिस ने बिना चेतावनी के लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए। वहीं पुलिस ने कहा है कि सिर्फ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है।
दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर हमला
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में रोज़ाना 10 महिलाओं का अपहरण होता है, लेकिन भाजपा और अमित शाह इस पर कुछ नहीं करते। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकता केवल विधायकों को खरीदने और सरकार को गिराने की है, न कि महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की।
दिल्ली-NCR की हवा फिर खराब
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। एक्यूआई 400 से ऊपर जाने के कारण सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। इसके तहत कंस्ट्रक्शन गतिविधियों, पुरानी गाड़ियों के संचालन और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com