Hindi News Today: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, प्रदूषण से भारत ही नहीं पाकिस्तान भी बेहाल
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर बुधवार 13 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में अधिसंख्य आरक्षित सीटों पर मतदान होना है। इनमें 17 सामान्य 6 एससी तथा 20 एसटी सीटे सम्मिलित हैं।
Hindi News Today: महाकुंभ के लिए केंद्र से मिल सकते हैं 2000 करोड़ रुपये, बंगाल-बिहार समेत 11 राज्यों में उपचुनाव आज
Hindi News Today: सऊदी अरब में एक महत्वपूर्ण अरब-इस्लामिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 50 से ज्यादा देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। हालांकि इस बैठक में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि उनकी व्यस्तता की वजह से वो इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके। सम्मेलन में 33 सूत्रीय मसौदा भी पेश किया गया। इस मसौदे में फिलिस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया गया है।
झारखंड में पहले चरण का मतदान आज
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर बुधवार 13 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में अधिसंख्य आरक्षित सीटों पर मतदान होना है। इनमें 17 सामान्य छह एससी तथा 20 एसटी सीटे सम्मिलित हैं। कुल 15344 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के बीच वोट पड़ेंगे। 11 विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
बंगाल-बिहार समेत 11 राज्यों में उपचुनाव आज
बंगाल बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और असम के साथ ही देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी लेकिन सिक्किम की दो विधानसभा सीटों पर निर्विरोध चुने जाने के चलते अब 31 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। बंगाल की छह सीटों-सिताई मदारीहाट नैहाटी हारोआ मेदिनीपुर व तालडांगरा पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे।
महाकुंभ के लिए केंद्र से मिल सकते हैं 2000 करोड़ रुपये
महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार अब तक का सबसे बड़ा विशेष पैकेज देने जा रही है। गुरुवार 14 नवंबर को होने वाली बैठक में केंद्र सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि तय कर सकती है। प्रदेश सरकार महाकुंभ के लिए करीब 5400 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुकी है। इस बार महाकुंभ में करीब सात हजार करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रदूषण से भारत ही नहीं पाकिस्तान भी बेहाल
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने बिगड़ते वायु प्रदूषण के कारण पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में 11 मिलियन बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में चिंता जताई है। पिछले महीने से पंजाब के 17 अन्य जिलों के साथ-साथ पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर में जहरीला धुआं छाया हुआ है। पाकिस्तान में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की लगभग 12 प्रतिशत मौतें वायु प्रदूषण के कारण होती थीं।
अर्जेंटीना से जर्मनी जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइंट टर्बुलेंस में फंसी
लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इसमें पांच यात्रियों समेत कुल 11 लोग घायल हुए हैं। अटलांटिक के ऊपर अचानक विमान तेजी से हिलने-ढुलने लगा। लुफ्थांसा की यह फ्लाइट अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही थी। पिछले साल भी अमेरिका के टेक्सास से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था।
मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा धमाके के साथ लगी आग
मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ। रिफाइनरी में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। आग की चपेट में आकर दस कर्मचारी झुलस गए। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी का एबीयू प्लांट चालीस दिन से बंद था। मंगलवार को इसे दोबारा चालू किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसमें लीकेज था इससे ब्लास्ट हो गया और आग लग गई।
सुंदरवन के रास्ते में भीषण सड़क हादसा
बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सुंदरवन जाने के रास्ते में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना पाथर प्रतिमा थाना अंतर्गत पंचम बाजार के पास घटी।
तालिबान ने मुंबई में नियुक्त किया अपना कांसुलर
हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय का एक विशेष दल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गया था। इसके बाद अब तालिबान सरकार ने भारत में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। यह नियुक्ति मुंबई स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास में की गई है। भारत सरकार ने भी कहा कि प्रतिनिधि के नियुक्त होने का मतलब यह नहीं है कि तालिबान सरकार को मान्यता दे दी गई है।
माइक वाल्ट्ज होंगे अमेरिका के नए NSA
माइक वाल्ट्ज अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे। वे इंडिया काकस के प्रमुख हैं। वाल्ट्ज चीन के खिलाफ कड़ी नीति अपनाने के मुखर समर्थक हैं। पिछले साल भारत भी आ चुके हैं। माइक वाल्ट्ज पाकिस्तान में आतंकवाद पर भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। इस बीच खबर यह भी है कि मार्को रूबियो को ट्रंप विदेश मंत्री बना सकते हैं।
हिंदू व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बुरे फंसे IAS अधिकारी
केरल के एक आईएएस अधिकारी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने मल्लू हिंदू ऑफिसर्स नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। आदेश में आगे कहा गया कि अधिकारी का कृत्य प्रथम दृष्टया अखिल भारतीय सेवाओं के संवर्गों के भीतर सांप्रदायिक संरचना और गुटबाजी पैदा करने वाला पाया गया। इस ग्रुप में केवल हिंदू अधिकारी ही थे। कई अधिकारियों ने इस ग्रुप को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन माना।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com