भारत

Hindi News Today: ब्राजील-गुयाना और नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जस्टिस संजीव खन्ना आज लेंगे CJI की शपथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले सप्ताह के अंत में ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी गुयाना और नाइजीरिया की यात्रा पर भी जाएंगे।

Hindi News Today: पंचायतों की आर्थिक मजबूती के लिए फ्रेमवर्क बनाएगी सरकार, केंद्र ने स्वच्छता अभियान में कबाड़ बेच कमाए 650 करोड़


Hindi News Today: अमेरिका में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है। अलबामा के टस्केगी विश्वविद्यालय में रविवार तड़के भीषण गोलीबारी हुई है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। विश्वविद्यालय के छात्रों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ अस्पताल में चल रहा है।

ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले सप्ताह के अंत में ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी गुयाना और नाइजीरिया की यात्रा पर भी जाएंगे। तीनों देशों में प्रधानमंत्री की यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। भारत अफ्रीका और कैरिबियन क्षेत्र के साथ अपने रिश्तों पर हाल के वर्षों में काफी तवज्जो देने लगा है।

जस्टिस संजीव खन्ना आज लेंगे CJI की शपथ

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 11 नवंबर को 51वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। संजीव खन्ना जो चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे सुप्रीम कोर्ट के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। सोमवार को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बात

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा की। ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। ट्रंप ने चुनाव के दौरान कहा था कि वो जल्द ही इस युद्ध को रुकवा देंगे।

जोरदार भूकंप से दहला क्यूबा

क्यूबा में रविवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे द्वीप के दूसरे सबसे बड़े शहर सैंटियागो डे क्यूबा और आसपास के इलाकों की इमारतें हिल गईं। समाचार लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप से घर और इमारतें हिल गईं और बर्तन आलमारियों से गिर गए। लोगों ने कहा कि ये अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था।

दमोह में ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत

चलती ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने पर उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की कार्यवाही कर रहे बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाने के उपरांत जबलपुर रेफर किया गया है। घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध!

डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो पद की शपथ लेने से पहले रूस-युक्रेन युद्ध रुकवा देंगे। उन्होंने अभी से इसके लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद महज चार दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध रुकवाने की ट्रंप की योजना का संभावित खाका सामने आया है। पढ़ें क्या है ट्रंप की पूरी योजना।

पंचायतों की आर्थिक मजबूती के लिए फ्रेमवर्क बनाएगी सरकार

विकास के लिए हस्तांतरण थीम पर वित्त आयोगों का राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया और पंचायतीराज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय वित्त आयोग राज्य वित्त आयोगों पंचायतीराज मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय व शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों सहित संबंधित संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

केंद्र ने स्वच्छता अभियान में कबाड़ बेच कमाए 650 करोड़

केंद्र सरकार ने अक्टूबर में चले स्वच्छता अभियान के तहत निकले कबाड़ को बेचकर 650 करोड़ रुपये से अधिक की आय आर्जित की है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संबंध में एक्स पर बधाई देते हुए कहा कि प्रभावशाली प्रबंधन और त्वरित कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करके अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है।

Read More: Hindi News Today: पीएम आज अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, ट्रंप को मारने की ईरानी साजिश का पर्दाफाश

तेलंगाना में ट्रक में आग लगने से आठ कारें जलकर खाक

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में रविवार को आठ कारों को ले जा रहे एक कंटेनर लॉरी में आग लग गई और चालक झुलस गया। पुलिस ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही ट्रक चालक 20 प्रतिशत जल गया जिसे अस्पताल ले जाया गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button