Hindi News Today: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक आज, इस्तांबुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके
देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन दो महीने में पटरी पर दौड़ने लगेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने जींद में बन रहे हाइड्रोजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। जुलाई से हरियाणा में जींद से सोनीपत के बीच चलेगी ये ट्रेन। बता दें कि चेन्नई में इस ट्रेन का निर्माण हो रहा है।
Hindi News Today: जींद-सोनीपत के बीच दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, मुस्लिम वर्ल्ड ]लीग ने पहलगाम हमले की निंदा की
Hindi News Today: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में इस बैठक में पहलगाम में पर्यटकों पर क्रूर आतंकी हमले से पूरी सख्ती से निपटने की देश की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पार्टी इसके गुनहगारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में सीमापार आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मुखर आवाज उठाएगी। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर गुरुवार सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक होगी।
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक आज
केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभव है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए।
जींद-सोनीपत के बीच दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन
देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन दो महीने में पटरी पर दौड़ने लगेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने जींद में बन रहे हाइड्रोजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। जुलाई से हरियाणा में जींद से सोनीपत के बीच चलेगी ये ट्रेन। बता दें कि चेन्नई में इस ट्रेन का निर्माण हो रहा है।
मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहलगाम हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा की। इस हमले में 25 लोग मारे गए हैं। एमडब्ल्यूएल के महासचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुस्लिम वर्ल्ड लीग पूरे इस्लामी जगत की तरफ से हमले की निंदा करता है।
इस्तांबुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके
इस्तांबुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके। तुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के पास मरमारा सागर में था। किसी तरह के नुकसान या चोट की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार को दोपहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
भारत की जवाबी कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तान
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त के रूप में काम कर चुके अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा मुझे यकीन है कि इस्लामाबाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गलतफहमी को विफल करने के लिए सभी संभावित उपाय कर रहा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बहुत कठिन होगी।
पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व आज पहलगाम मामले में करेगा बैठक
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में लिए गए कड़े फैसलों से पाकिस्तान में बौखलाहट की स्थिति है। इसी का नतीजा है कि भारत की ओर से लिए गए फैसलों से निपटने के लिए गुरुवार को पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य व सैन्य नेतृत्व की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए फैसले लिए जाएंगे।
नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखे बैग के साथ JPC बैठक में पहुंचीं बांसुरी स्वराज
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने स्टाइलिश बैग से कांग्रेस पर तंज कसा। एक राष्ट्र एक चुनाव पर जेपीसी की बैठक में भाग लेने संसद भवन पहुंचीं बांसुरी के हाथ में नेशनल हेराल्ड की लूट लिखा बैग दिखा। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने इस बैग के जरिए कांग्रेस पर तंज कसने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड के जरिए देश को लूटने का काम किया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com