भारत

Hindi News Today: आतंकवाद से निपटने के उपायों पर दो दिन चलेगा मंथन, तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू

देश से सामने आतंकवाद की मौजूदा चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर आतंकरोधी एजेंसियों के प्रमुख दो दिन तक मंथन करेंगे।

Hindi News Today: वाहनों का प्रदूषण बना दिल्ली में सबसे बड़ा खतरा, राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप


Hindi News Today: ट्रंप की विश्व के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ कैसे समीकरण-केमिस्ट्री है। ट्रंप के फिर से सत्ता में आने पर रूस अंदरखाने खुश है। उसे आशा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब खत्म हो जाएगा। ये बात अलग है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को जीत की अभी तक बधाई नहीं दी है। दुनिया के कई देश आपस में युद्धों में उलझे हुए हैं।

हिजबुल्ला के हर ठिकाने को ध्वस्त कर रहा इजरायल

आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के खिलाफ बुधवार को इजरायल के हमले में लेबनान के बेका घाटी के पूर्वी शहर बालबेक के आसपास कम से कम 38 लोग मारे गए। बेरुत के गवर्नर बाचिर खोदर ने एक्स को बताया कि बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट पर लगभग 40 इजरायली हमलों में 38 लोग मारे गए और 54 घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

आतंकवाद से निपटने के उपायों पर दो दिन चलेगा मंथन

देश से सामने आतंकवाद की मौजूदा चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर आतंकरोधी एजेंसियों के प्रमुख दो दिन तक मंथन करेंगे। गुरूवार से शुरू हो रहे दो दिन के आतंकवाद निरोधी सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं से लेकर देश की आर्थिक संप्रभुता के लिए चुनौती बन रहे विमानों व होटलों में बम की अफवाहों से निपटने के उपायों पर चर्चा हो सकती है।

तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू

तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक रोजगार राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण बुधवार को शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का वादा किया था। राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सर्वेक्षण को उत्पीड़न का शिकार हुए वर्गों के लिए सामाजिक न्याय और अवसरों की समानता प्राप्त करने के लिए एक यज्ञ करार दिया है।

Read More: Google Internship 2025: गूगल ने दिया इटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जान लीजिए क्या होगी योग्यता?

वाहनों का प्रदूषण बना दिल्ली में सबसे बड़ा खतरा

वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कई तकनीकी उपाय करने के बावजूद, राजधानी दिल्ली में वाहनों से होने वाला प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते वाहन, दम घुटने वाली भीड़ और अपर्याप्त सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शहर प्रदूषण को लगातार बढ़ा रही है। सेंटर फॉर साइंस एंड इंवायरनमेंट (सीएसई) के नए विश्लेषण से सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार तमाम कवायदें और उपाय असफल साबित हो रहे हैं। सार्वजनिक परिवहन और स्थानीय वाणिज्यिक परिवहन के लिए सीएनजी कार्यक्रम को लागू करने, 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध, भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानकों की शुरुआत के बाद भी वाहन अभी भी प्रमुख प्रदूषक बने हुए हैं।

22 पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति

उत्तर प्रदेश में 22 पीपीएस अधिकारियों को पदोन्नत करके आईपीएस बनाया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की। डीपीसी में 24 अधिकारियों का नाम था लेकिन दो को पदोन्नति नहीं मिली। इसके अलावा अगले वर्ष कई पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति होने की तैयारी है। वहीं शासन ने लोक निर्माण विभाग में तैनात तीन अधिशासी अभियंता (सिविल) के तबादले किए हैं।

चुनाव जीतने के साथ ही ट्रंप की ये जिद हुई पूरी

रिपब्लिकन पार्टी को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- सीनेट और प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल हो गया है इसलिए आने वाले दिनों में ट्रंप को अपने किसी भी निर्णय को लागू करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। इस चुनाव की एक खास बात यह भी रही कि ट्रंप 2016 और 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला प्रत्याशियों- हिलेरी क्लिंटन और कमला हैरिस को चुनाव हराकर राष्ट्रपति बने।

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। भारत में अगले वर्ष अगस्त 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन होने वाला है। हालांकि इस सम्मेलन की तिथि तय नहीं है। ऐसे में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप भारत आ सकते हैं। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2020 में भारत की यात्रा की थी।

Read More: Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पीएम नेतन्याहू ने किया इजरायल के रक्षा मंत्री को बर्खास्त

अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने से चूकीं कमला हैरिस

हैरिस अमेरिकी राजनीति में शीर्ष मुकाम हासिल करने में असफल रहीं और राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से हार गईं। हैरिस के नाम कई अन्य पहली उपलब्धियां भी दर्ज हैं। वह सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटार्नी रह चुकी हैं। वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और पहली भारतीय मूल की शख्स थीं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button