Hindi News Today: भारत ने आतंकी संगठन TRF के खिलाफ UNSC को सौंपे सबूत, हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल
भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
Hindi News Today: टाइम पत्रिका की शीर्ष दानदाताओं की सूची में अंबानी दंपती शामिल, सिक्किम दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Hindi News Today: उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता रामनाथ सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के आदेश पर दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। राज्य मंत्रियों और एक विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर अभियंता के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों से कमाई और कमीशनखोरी जैसे आरोप शामिल हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
भारत ने आतंकी संगठन TRF के खिलाफ UNSC को सौंपे सबूत
भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने वाली समिति को टीआरएफ के खिलाफ सबूत सौंपे हैं। टीआरएफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें कई नागरिक मारे गए थे।
हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल
पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक आमिर हमजा संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुआ है। उसे लाहौर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना लश्कर के एक अन्य महत्वपूर्ण सदस्य अबू सैफुल्लाह की अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों हत्या के कुछ दिनों बाद हुई है।
गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नरवर गांव में काशीदास पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। बांस लगाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी को मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टाइम पत्रिका की शीर्ष दानदाताओं की सूची में अंबानी दंपती शामिल
अंबानी दंपती दुनिया के शीर्ष परोपकारियों में शामिल हैं। मंगलवार को जारी की गई परोपकार के क्षेत्र की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन नीता अंबानी विप्रो के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी और जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के नाम हैं।
यूपी-बिहार में गर्मी का कहर जारी
यूपी-बिहार समेत राजस्थान पंजाब में आने वाले कई दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। वहीं राजस्थान में तो लू झुलसाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। भारत के तटीय हिस्से में केरल से लेकर महाराष्ट्र तक भारी बारिश होने का अनुमान है। मुंबई में आज के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
सिक्किम दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को सिक्किम आ रहे हैं। वह सिक्किम के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सिक्किम को राज्य का दर्जा 50 साल पहले मिला था। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
बेंगलुरु में भारी बारिश से लोगों का हाल-बेहाल
बेंगलुरु में जोरदार बारिश ने कहर बरपाया है। पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का हाल-बेहाल है। मंगलवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं राज्य में बारिश से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया नए लॉ ग्रेजुएट्स को झटका
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसले में कहा है कि अभ्यर्थी विधि स्नातक होते ही न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। । प्रधान न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा नए विधि स्नातकों की नियुक्ति से कई कठिनाइयां आई हैं। इसके साथ ही न्यायिक दक्षता और क्षमता सुनिश्चित करने के लिए अदालत में व्यावहारिक अनुभव जरूरी है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







