भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन, टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका पहुंचे भारतीय सेना के जवान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया - 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसका लक्ष्य भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है। पीएमओ के अनुसार वह सीईओ राउंडटेबल में भी भाग लेंगे।

Hindi News Today: नेपाल के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुटा भारत, हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट


Hindi News Today: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अरुण कुमार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त केरल हाई कोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों – जस्टिस जानसन जान जस्टिस जीयू. गिरीश और जस्टिस सीएन. प्रदीप कुमार को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां न्यायपालिका में महत्वपूर्ण बदलाव दर्शाती हैं।

पीएम मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया – 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसका लक्ष्य भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है। पीएमओ के अनुसार वह सीईओ राउंडटेबल में भी भाग लेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में सेमीकंडक्टर फैब पैकेजिंग परियोजनाएं अनुसंधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार और निवेश अवसरों पर सत्र होंगे।

भारत संगठन ने मनाया अपना 11 वां सस्थापना दिवस

भुवनेश्वर में इंडिया अगेंस्ट निगेटिविटी का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने नकारात्मकता से लड़ने और सकारात्मकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। श्री फागन सिंह कुलस्टे ने युवाओं को एकजुट करने का आह्वान किया। प्रफुल्ला केटकर ने मातृभाषा में बोलने की अनिच्छा को नकारात्मकता बताया। न्यायमूर्ति शत्रुघ्न पुजारी ने चुनौतियों का सामना करने की बात कही।

यूपी के जेवर में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

यमुना नदी में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जेवर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने यमुना किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट

देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रेड अलर्ट है जबकि पंजाब और जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा है।

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका पहुंचे भारतीय सेना के जवान

भारतीय सेना का जत्था 21वें युद्ध अभ्यास 2025 के लिए अमेरिका के अलास्का पहुंचा है। 1 से 14 सितंबर तक चलने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत और अमेरिका की सेनाएं हेलिकॉप्टर से उतरने पहाड़ी युद्ध ड्रोन और एंटी-ड्रोन तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के लिए दोनों देशों की सेनाओं को तैयार करना है।

नेपाल के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुटा भारत

भारतीय सेना ने नेपाल को छह स्वदेशी टारगेट प्रैक्टिस ड्रोन और जमीनी सहायता उपकरण सौंपे। सोनौली चेक पोस्ट पर आयोजित समारोह में यह सहयोग किया गया। सेना ने इसे भारत-नेपाल मैत्री और सीमाओं से परे भाईचारा बताया। यह कदम नेपाली सेना की क्षमता बढ़ाने और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

Read More: Hindi News Today: जापान के टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, मदरसे में छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप

गुजरात की डाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग जिंदा जले दो मजदूर

गुजरात के सूरत जिले के बारडोली में एक डाई फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और 15-20 घायल हो गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग प्रक्रिया जारी है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button