भारत

Hindi News Today: 18 वीं लोकसभा के पहला सत्र की शुरुआत आज से, पीएम मोदी समेत सभी नए सांसद लेंगे शपथ

18 वीं लोकसभा के पहला सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। सत्र की शुरुआत पीएम मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों की शपथ से होगी।

Hindi News Today: भीषण गर्मी ही नहीं ये भी है हज यात्रियों की मौत की वजह, रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला


Hindi News Today: 18 वीं लोकसभा के पहला सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। संसद का ये सत्र तीन जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शपथ दिलाएंगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाएगे। इसके बाद चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। मोदी सरकार 3.0 का संसद में पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। इंडी गठबंधन इसकी तैयारी पहले ही कर चुका है।

रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला

रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में हमलावरों ने भीषण गोलीबारी की। आतंकियों ने चर्च और पुलिस चौकी को अपना निशाना बनाया। वहीं इस हमले में पुलिसकर्मियों एक पादरी और नागरिकों सहित कम से कम 15 से अधिक लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

विधानसभा चुनाव से पहले कल्पना को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी दलें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। ऐसे में झामुमो भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लेकर लगातार पार्टी मं मंथन जारी है। इधर चुनाव से पहले कल्पना को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

1563 में से 750 छात्रों ने नहीं दी पुन: परीक्षा

नीट यूजी की पुन परीक्षा में सिर्फ 813 छात्रों ने ही भाग लिया। 750 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। चंडीगढ़ में दो छात्रों की पुन परीक्षा थी लेकिन इनमें से कोई परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचा। हरियाणा में 207 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। सबसे अधिक मेघालय में 230 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। ग्रेस मार्क्स पाने की वजह से 1563 छात्रों की पुन परीक्षा आयोजित की गई थी।

भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ मेटा एआई

मेटा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी का एआई चैटबॉट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। भारतीय यूजर्स अब मेटा एआई का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। मेटा एआई का इस्तेमाल वॉट्सऐप इंस्टाग्राम फेसबुक और मैसेंजर पर किया जा सकता है। इतना ही नहीं इंटरनेट यूजर्स मेटा एआई का इस्तेमाल Meta.ai वेबसाइट पर विजिट करने के साथ कर सकते हैं।

Read More: Pawan Singh: चुनाव में मिली हार के बाद पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, ऐसा होगा भोजपुरी स्टार का नया अवतार

भीषण गर्मी ही नहीं ये भी है हज यात्रियों की मौत की वजह

सऊदी अरब में भीषण गर्मी के चलते इस साल हज यात्रा करने पहुंचे 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हर दिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 95 तीर्थयात्रियों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है जिनमें से कुछ को राजधानी रियाद में इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया था। वहीं मौत की एक और वजह भी सामने आई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button