Hindi News Today: प्रधानमंत्री मोदी आज दो अमृत भारत एक्सप्रेस का करेंगे शुभारंभ, चंदन मिश्रा हत्याकांड में सभी 5 शूटर्स की हुई पहचान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली से राजेंद्र नगर और आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतीहारी के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Hindi News Today: पृथ्वी पर मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा 53 लाख डॉलर में बिका, चुनाव आयोग पर जमकर बरसी कांग्रेस
Hindi News Today: व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन और दाहिने हाथ में चोट के निशान हैं। लेविट की ब्रीफिंग के बाद व्हाइट हाउस ने अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी जो ट्रंप के चिकित्सक भी हैं शॉन बारबेला का पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि ट्रंप ने इन समस्याओं के बारे में कई परीक्षण करवाए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज दो अमृत भारत एक्सप्रेस का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली से राजेंद्र नगर (पटना) और आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतीहारी के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं वर्तमान में दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है जिससे बिहार के यात्रियों को अब दो और नई ट्रेनें उपलब्ध होंगी।
31 जुलाई से बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बिहार से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन 31 जुलाई से राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस ट्रेन से बिहार से दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाएगा।
यूपी-बिहार में आफत बनकर बरस रहे बादल
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार है उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तर भारत में बारिश जारी है जिससे नदियाँ उफान पर हैं। राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है मार्गों की मरम्मत जारी है।
दिल्ली के 20 स्कूलों में सुबह-सुबह बम की धमकी
दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी सामने आई है। इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल, रोहिणी सेक्टर तीन के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुल 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है। जानकारी मिलते ही फायर विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और परिसरों की जांच शुरू कर दी है।
चंदन मिश्रा हत्याकांड में सभी 5 शूटर्स की हुई पहचान
बिहार के पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच शूटर्स की पहचान कर ली है। सूत्रों के मुताबिक इस शूटआउट को लीड करने वाला अपराधी तौसीफ बादशाह है, जो घटना के समय सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में, बिना टोपी पहने देखा गया था।
पृथ्वी पर मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा 53 लाख डॉलर में बिका
न्यूयॉर्क में बुधवार को दुर्लभ भूवैज्ञानिक और पुरातात्विक वस्तुओं की एक नीलामी में पृथ्वी पर अब तक पाया गया मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा 53 लाख डॉलर में बिक गया। उल्कापिंड की नीलामी का यह एक नया रिकार्ड बनाया है। एनडब्ल्यूए 16788 नामक इस पत्थर की नीलामी में ऑनलाइन और फोन बोलीदाताओं के बीच 15 मिनट तक बोली लगाने की होड़ मची रही।
चुनाव आयोग पर जमकर बरसी कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कदम सुनियोजित और अन्यायपूर्ण है और इसका उद्देश्य चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को वोट से वंचित करना है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा की चुनाव चोरी शाखा बन गया है। वोट चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
मुंबई के बांद्रा में दर्दनाक हादसा सिलेंडर ब्लास्ट से तीन मंजिला चॉल जमींदोज
मुंबई के बांद्रा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में भारत नगर की एक तीन मंजिला चॉल जमींदोज हो गई। सुबह करीब 5.56 बजे हुए इस हादसे में 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है और सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com