भारत

Hindi News Today: आज 14 राज्यों में झमाझम बारिश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, जम्मू कश्मीर के रजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…

Hindi News Today: मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News Today: अयोध्या में रामलला के दर्शन को तत्काल सेवा पास जारी, यूनियन बैंक में 500 पदों पर होगी भर्ती

इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश Hindi News Today

मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार देर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। बरसात के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बारिश के अलावा गुजरात में बाढ़ के कारण लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बारिश और बाढ़ जनित हादसों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। गुजरात के कई जिलों में सेना तैनात करने की नौबत आ गई है। 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। राजस्थान में भी कई स्थानों पर आंधी के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू में सबसे अधिक 88.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। गंगानगर और सिरोही जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

जम्मू कश्मीर के रजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी Hindi News Today

राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार (28 अगस्त) देर रात शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ। जिसके बाद खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

आज रिवाइज किए गए पेट्रोल डीजल के प्राइस Hindi News Today

भारत की तीनों ही सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज कर दिए हैं। इन कंपनियों ने घरेलू बाजारों के लिए फ्यूल की ताजा कीमतें, गुरुवार, 29 अगस्त के लिए अपडेट की हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज भी फ्यूल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।

Read More:- Hindi News Today: भारत के 22 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट, अरुणाचल प्रदेश में ट्रक के खाई में गिरने से 3 जवान शहीद, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…

हिमाचल में अब लड़कियों के शादी की उम्र 21 निर्धारित Hindi News Today

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने बाल विवाह प्रतिषेध हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक 2024 को पेश किया। प्रदेश में अभी लड़कियों की शादी की उम्र न्यूनतम 18 साल है। राज्य सरकार ने इसमें अब तीन साल की बढ़ोतरी कर दी है। इस के संशोधित ड्राफ्ट को राज्य मंत्रिमंडल ने सात माह पहले मंजूरी दी थी। अब यह 18 साल से बढ़कर 21 साल कर दी गई है।

अयोध्या में रामलला के दर्शन को तत्काल सेवा पास जारी Hindi News Today

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में देशी विदेशी श्रद्धालुओं की तादात तेजी से बढ़ रही है। इसी क्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में भी इजाफा किया है। मंदिर समिति ने बुधवार से दर्शन के लिए तत्काल सेवा शुरू किया है। इस सेवा के तहत श्रद्धालुओं को तत्काल सुगम दर्शन के लिए पास जारी किए जाएंगे। यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रित सदस्य व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को यह पास यात्री सुविधा केंद्र व तीर्थ क्षेत्र कार्यालय से उपलब्ध हो सकेंगे। रामलला के दर्शन के लिए पहले से दो-दो घंटे के सुगम दर्शन स्लाट बने हुए हैं। बुधवार से इन्हीं स्लॉट में पास की संख्या 50-50 बढ़ाई गई है। इस प्रकार सुगम व विशिष्ट दर्शन को मिलाकर हर एक स्लॉट में अब 500 पास जारी किए जा रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

यूनियन बैंक में 500 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू Hindi News Today

ग्रेजुएशन पूरा कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट से लिए बहुत ही अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 28 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर 17 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। बैंक ने अपरेंटिस के कुल 500 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए किसी भी राज्य के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह अपने गृह राज्य में नियुक्त के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button