Hindi News Today: CIA–Mossad विवाद पर सियासत गर्म BJP का पलटवार , सोशल मीडिया पर कड़ा नियंत्रण ज़रूरी और ब्रह्मोस डील फाइनल स्टेज में
दोनों देशों के बीच ब्रह्मोस मिसाइल डील फाइनल स्टेज में, रक्षा सहयोग और गहरा होगा। कोर्ट ने कहा सेल्फ-रेगुलेशन अब पर्याप्त नहीं, निष्पक्ष रेगुलेटर की ज़रूरत।
Hindi News Today: राजनीति से लेकर रक्षा सहयोग और सुप्रीम कोर्ट तक आज की बड़ी खबरें
Hindi News Today: भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग नई ऊंचाई पर पहुँच गया है। दोनों देशों के बीच ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम की डील अंतिम चरण में है, जिससे इंडो-पैसिफिक में सामरिक साझेदारी और मजबूत होगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर बढ़ते भ्रामक, अश्लील और उकसाने वाले कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि सेल्फ-रेगुलेशन मॉडल असफल साबित हुआ है, इसलिए एक स्वतंत्र और निष्पक्ष रेगुलेटर की जरूरत है।कांग्रेस नेता के पुराने बयान पर विवाद फिर उभरा जिसमें उन्होंने 2014 की सत्ता परिवर्तन को CIA और Mossad से जोड़ा था। BJP ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता के विश्वास से बनी है, किसी विदेशी एजेंसी से नहीं।
कांग्रेस के विदेशी साजिश वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कुमार केतकर के उस दावे ने सियासत में हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस की हार CIA और मोसाद की साजिश का नतीजा थी। उनके इस बयान को बीजेपी ने बेहद गैर-ज़िम्मेदाराना बताते हुए तीखा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण कोई विदेशी खुफिया एजेंसी नहीं, बल्कि उसकी अपनी गलत नीतियाँ थीं। उन्होंने कहा “न तो सीआईए और न ही मोसाद की वजह से बीजेपी जीती। जनता बीजेपी को जिताती है। गरीब, किसान, महिला और युवा ही बीजेपी की असली ताकत हैं।पात्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी आईएसआई के ब्लूप्रिंट पर काम करती रही, बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने की बात करती रही और राम मंदिर का विरोध करती रही, जिस वजह से जनता ने उसे नकार दिया। केतकर का दावा कांग्रेस के संविधान दिवस कार्यक्रम में आया, जहाँ उन्होंने कहा था कि विदेशी एजेंसियों ने कांग्रेस को हराने के लिए रणनीति बनाई थी।
Read More : Tell Me Softly On OTT: ओटीटी पर दस्तक दे रही Tell Me Softly, कब और कहां देखें यह रोमांटिक लव ट्रायंगल फिल्म?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडोनेशिया को ब्रह्मोस निर्यात पर बनी सहमति
भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर प्रभावी प्रहार किए थे, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में है। दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया ने इस मिसाइल सिस्टम में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री स्याफरी स्यामसुद्दीन के बीच तीसरे दौर की वार्ता के दौरान:
- ब्रह्मोस की डिफेंस डील अंतिम चरण में पहुँची
- इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने मिसाइल की पूरी डिटेल देखी
- राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस का मॉडल उन्हें भेंट किया
दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को लेकर ज्वाइंट डिफेंस इंडस्ट्री कमिटी बनाने पर सहमति जताई है, जो:
- तकनीकी हस्तांतरण
- संयुक्त अनुसंधान व विकास
- सप्लाई चेन सहयोग को आगे बढ़ाएगी। इंडोनेशिया ने भारत को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए “महत्वपूर्ण साझेदार” बताया।
भारत जल्द खरीदेगा 300 नई S-400 मिसाइलें
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का व्यापक इस्तेमाल होने के बाद, भारत अपनी हवाई सुरक्षा और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, भारत:
- रूस से 300 मिसाइलें खरीदने की योजना बना रहा है
- डील की कीमत 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है
- प्रक्रिया फास्ट-ट्रैक मोड पर है
इसके साथ भारतीय सेना पैंटसिर मिसाइल सिस्टम खरीदने पर भी विचार कर रही है, ताकि ड्रोन और लो-हाइट खतरों से निपटा जा सके। हालांकि, 5 दिसंबर को पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बैठक में इस पर कोई औपचारिक समझौता नहीं होगा।
Read More : Kerala couple Viral News: केरल कपल की शादी सोशल मीडिया पर छाई, एक्सीडेंट के बाद दूल्हे की इंसानियत जीती दिल
दिल्ली अहमदाबाद AI2939 फ्लाइट में स्मोक अलार्म, विमान सुरक्षित लौटा
दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2939 उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर वापस लौट आई। कारण स्मोक इंडिकेटर का अलार्म बजना।
हालांकि जांच में यह फॉल्स अलार्म निकला।
- फ्लाइट में 170 यात्री सवार थे
- विमान सुरक्षित उतरा
- यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से भेजा गया
यह घटना उन दिनों में सामने आई है जब इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट के कारण कई भारतीय उड़ानें प्रभावित हुई थीं।
सोशल मीडिया पर अश्लील व अपमानजनक कंटेंट पर सख्त रुख
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते अश्लील और अपमानजनक कंटेंट को लेकर सख्त रुख अपनाया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि:
- सेल्फ-रेगुलेटरी मेकेनिज्म पर्याप्त नहीं
- एक न्यूट्रल, स्वतंत्र रेगुलेटरी बॉडी की जरूरत
- दिव्यांगों को अपमानित करने वाले मामलों में सख्त कानून बने
सीजेआई ने सुझाव दिया कि सरकार SC/ST एक्ट जैसी कठोर कानूनी व्यवस्था तैयार कर सकती है। अदालत ने यह भी पूछा कि क्या उम्र सत्यापन के लिए आधार का उपयोग किया जा सकता है। अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सरकार नए नियमों पर काम कर रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







