भारत

Hindi News Today: सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुई डिफेंस डील, उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। बीजापुर में बुधवार दोपहर से चल रही मुठभेड़ में दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।

Hindi News Today: बीजापुर और गढ़चिरौली में चार माओवादी ढेर, दिल्ली में आज जमकर बरसेंगे बादल


Hindi News Today: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव से पहले ईवीएम बैलेट पेपर नियमों में बदलाव किए हैं जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाना है। कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स 1961 के नियम 49बी के तहत ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी जिससे मतदाताओं को पहचान में आसानी हो। आयोग ने नोटा सहित सभी उम्मीदवारों के नाम एक ही फॉन्ट में छापने का भी निर्णय लिया है।

सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुई डिफेंस डील

सऊदी अरब और परमाणु हथियार संपन्न पाकिस्तान ने एक औपचारिक आपसी रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तानी सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कदम से दशकों पुरानी सुरक्षा साझेदारी और मजबूत होगी। यह समझौता दोनों देशों की अपनी सुरक्षा बढ़ाने तथा क्षेत्र और विश्व में सुरक्षा और शांति प्राप्त करने की साझी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है चमोली में बादल फटने से कोहराम मचा है। डोईवाला विधानसभा के रायपुर प्रखंड के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मंगलवार को आई बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने लगी थी लेकिन लगातार वर्षा से आपदा पीड़ितों को फिर डर सता रहा है। मसूरी में भी सड़कों पर मलवा आने की खबर है और अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।

बीजापुर और गढ़चिरौली में चार माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। बीजापुर में बुधवार दोपहर से चल रही मुठभेड़ में दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से 303 राइफल बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक सामग्री भी जब्त किए गए हैं। गढ़चिरौली क्षेत्र में भी मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।

दिल्ली में आज जमकर बरसेंगे बादल

पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में आज भारी से हल्की वर्षा हो सकती है। फिर यहां से भी मानसून लौटने की गति तेज हो जाएगी। राजस्थान एवं गुजरात के कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है मगर नया मौसम तंत्र सक्रिय होने से यहां भी दो दिन वर्षा की संभावना बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की से भारी वर्षा का अनुमान है।

कोच्चि में 25 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी में महिला गिरफ्तार

केरल के बंदरगाह शहर कोच्चि में ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कोच्चि स्थित व्यवसायी को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि कोल्लम निवासी महिला इस मामले में गिरफ्तार होने वाली पहली व्यक्ति है। एक सितंबर को कोच्चि साइबर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया गया।

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर

बसपा गौतमबुद्ध नगर में पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लगी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए। मुनकाद अली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और 2027 में बसपा की सरकार बनने का दावा किया। गिरीश चंद्र जाटव ने नोएडा एयरपोर्ट को मायावती की देन बताया और वर्तमान सरकार को विफल कहा।

Read More: PM Modi Birthday: 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस मौके पर इन राज्यों को मिलेगी बड़ी सौगात

पूर्वी चंपारण में बारिश के बीच NDA का शक्ति प्रदर्शन

पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बारिश के बावजूद भारी भीड़ उमड़ी। नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और 2025 में 225 सीटें जीतने का दावा किया। सांसद संजय जायसवाल ने शिक्षा ऋण पर ब्याज समाप्ति और मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर एनडीए के लिए समर्थन जुटाने की अपील की गई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button