भारत

Hindi News Today: फारबिसगंज में कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, दिल्ली ब्लास्ट से देश में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा

Hindi News Today: बिहार में चुनावी तनाव और दिल्ली में धमाके के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क

Hindi News Today: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान अररिया जिले की फारबिसगंज सीट पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास छोटी-सी कहासुनी देखते ही देखते भिड़ंत में बदल गई। बताया गया कि दोनों दलों के प्रत्याशियों की गाड़ियों पर लगे पार्टी झंडों को लेकर विवाद शुरू हुआ।   घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास और किरकिचिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफिल अंसारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केशरी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। वहीं पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और क्षेत्र में कड़ी निगरानी जारी है।

दिल्ली के लाल किले के पास धमाका

दिल्ली में लाल किले से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुए धमाके ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस हमले के जिम्मेदारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि वह लगातार एजेंसियों के संपर्क में हैं और पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

Read More: Oil in Navel Benefits: नाभि में तेल डालने का आयुर्वेदिक रहस्य, जानिए कैसे यह शरीर को रखता है स्वस्थ और खूबसूरत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली डिफेंस डायलॉग में कहा कि दोषियों को जल्द कड़ी सजा मिलेगी। सोमवार शाम की घटना में 12 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल कार को चलाने वाला व्यक्ति पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद था, जिसके फरीदाबाद के एक आतंकी मॉड्यूल से संबंध होने का शक है।

मंगलवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने हाईलेवल सुरक्षा बैठक की और इसके बाद जांच एनआईए को सौंपने का निर्णय लिया गया। राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

बिहार: निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

इधर बिहार चुनाव के बीच काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने पुलिस पर आधी रात दबाव बनाने और परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में वह कहती दिखीं “मेरे मैनेजर को क्यों परेशान किया जा रहा है? बिना महिला पुलिस के आप लोग यहां क्यों आए?” उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह उन्हें जनसमर्थन दें और “अन्याय” के खिलाफ खड़े हों। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। गौरतलब है कि पहले यह चर्चा थी कि उन्हें जन सुराज से टिकट मिल सकता है, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इस मुद्दे पर उनके पति और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ भी विवाद सामने आया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button