भारत

Hindi News Today: आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, वेनेजुएला में लगे भूकंप के तेज झटके

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान में करीब 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इसी के तहत वह 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।

Hindi News Today: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 97 तेजस विमान


Hindi News Today: राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को साधने के लिए बेरोजगारी के मुद्दे को वोट चोरी से जोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में बनी रहती है जिससे बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। राहुल ने कहा कि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे तब तक बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे।

आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान में करीब 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इसी के तहत वह 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं माही डैम के पास बनने वाला यह प्रोजेक्ट परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत तैयार होगा। इस पर करीब 42 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और एक अन्य आरोपी को कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। चैतन्य 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से न्यायिक हिरासत में थे और जेल में बंद थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो/आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने प्रोडक्शन वारंट प्राप्त करने के बाद चैतन्य को अदालत में पेश किया।

गुजरात के गांधीनगर में गरबा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प

गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में नवरात्र गरबा के दौरान दो गुटों में सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर हिंसक झड़प हो गई। भीड़ ने पथराव किया दुकानों में तोड़फोड़ की और आगजनी की। स्थिति को नियंत्रण में करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुँचा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पुलिस बल तैनात है।

वेनेजुएला में लगे भूकंप के तेज झटके

वेनेजुएला में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी। एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केन्द्र ज़ूलिया राज्य के मेने ग्रांडे समुदाय से 15 मील (24 किलोमीटर) पूर्व-उत्तरपूर्व में तथा राजधानी कराकास से 370 मील (600 किलोमीटर) पश्चिम में था। वेनेजुएला की सरकार ने भूकंप के बारे में तत्काल जानकारी जारी नहीं की हैं।

महोबा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग

महोबा में बुधवार देर रात दो ट्रकों की भीषण टक्कर में आग लग गई जिससे एक चालक की मौत हो गई। टक्कर कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबरई के पास हुई। माना जा रहा है कि दोनों ट्रक 120-130 की रफ्तार में थे। एक ट्रक में गिट्टी लदी थी जबकि दूसरा खाली था। सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और यातायात बहाल किया।

भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 97 तेजस विमान

भारतीय वायुसेना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 97 तेजस मार्क-1ए विमानों के लिए 66500 करोड़ रुपये की बड़ी डील करने जा रही है। मिग-21 के रिटायर होने से वायुसेना की ताकत कम होगी। चीन के पास भारत से अधिक लड़ाकू विमान हैं। वायुसेना को हर साल 40 नए लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है।

Read More: Hindi News Today: सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुई डिफेंस डील, उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

पाकिस्तान में जफर एक्सप्रेस को फिर बनाया गया निशाना

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जफर एक्सप्रेस को फिर निशाना बनाया गया है। ट्रैक पर बम लगाकर ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई। इसमें ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक पलट गया। ट्रेन में 270 लोग सवार थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पाए जाने पर ट्रेन संचालन बहाल कर दिया गया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button