Hindi News Today: अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, दिल्ली से यूपी तक दिखेगा बारिश का रौद्र रूप
Hindi News Today: दिल्ली के कर्तव्य भवन में होगा अमित शाह का नया दफ्तर, पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को फिर US का न्योता
Hindi News Today: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार गाजा में इजरायल की कार्रवाई में रोजाना औसतन 28 बच्चे मारे जा रहे हैं। बमबारी कुपोषण और मानवीय सहायता की कमी से बच्चों की मौतें हो रही हैं। 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 18 हजार से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है। इजरायल ने हमास पर बंधकों को भूखा मारने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
अमेरिका ने भारत समेत दर्जनों देशों पर आधिकारिक तौर पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में भारतीय निर्यात पर लगाए गए भारी टैरिफ वृद्धि के प्रभाव का आकलन किया जाएगा। वहीं इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं।
दिल्ली से यूपी तक दिखेगा बारिश का रौद्र रूप
दिल्ली-यूपी समेत समूचे उत्तर भारत में मानसून एक्टिव है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बारिश ने कहर ढहा रखा है। उत्तराखंड में बादल फटने से व्यापक पैमाने पर तबाही मची है। वहीं हिमाचल प्रदेश को लेकर भी मौसम विभाग न अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को फिर US का न्योता
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की दूसरी अमेरिका यात्रा चर्चा में है। आसिम मुनीर का अमेरिका दौरा दिखा रहा है कि पाकिस्तान के संबंध अच्छे हो रहे हैं। उधर ट्रंप ने भारत को अधिक शुल्क लगाने वाला देश बताते हुए शुल्क दरों में वृद्धि की बात कही है।
दिल्ली के कर्तव्य भवन में होगा अमित शाह का नया दफ्तर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार 6 अगस्त को दोपहर करीब 12:15 बजे देश की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य भवन केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना का अहम हिस्सा है। इसे प्रशासनिक दक्षता, नवाचार और पारदर्शिता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
बिहार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। विशेष निगरानी इकाई ने जहानाबाद में पदस्थापित डीएसपी संजीव कुमार के पटना खगड़िया और जहानाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। डीएसपी पर 1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है।छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
राजस्थान से मध्य प्रदेश तक लगे भूकंप के झटके, प्रतापगढ़ रहा केंद्र
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किमी अंदर था। मल्हारगढ़ तहसील और पिपलियामंडी के आस-पास के गांवों में भी झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गई। लगभग 25 साल पहले भी ऐसा भूकंप आया था।
Read More: Hindi News Today: जानिए आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल, वहीं उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी
पाक सेना को लगातार निशाना बना रहे बलूच विद्रोही
बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार रात आइइडी हमले में एक मेजर समेत तीन पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी। तीन अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान मेजर रिजवान नायब सूबेदार अमीन और लांस नायक यूनिस के रूप में हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
घाना में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत आठ की मौत
घाना में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से वहां के रक्षा और पर्यावरण मंत्री सहित उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। घाना की सेना ने बताया कि हेलीकाप्टर ने बुधवार सुबह राजधानी अक्रा से उड़ान भरी थी। वह उत्तर-पश्चिम के अशांत क्षेत्र ओबुआसी की ओर जा रहा था। इस बीच वह रडार से अचानक गायब हो गया। बाद में इसका मलबा अदांसी इलाके में मिला।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







