Hindi News Today: जम्मू रेलवे डिवीजन का होगा शुभारंभ, दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट जारी
सोमवार को देश को कई अहम रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी सोमवार को नये जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना में चेरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन के उद्घाटन के साथ-साथ रायगढ़ रेलवे डिवीजन बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया जाएगा।
Hindi News Today: महाकुंभ के नाम पर धड़ल्ले से हो रहा साइबर फ्रॉड, त्रिपुरा में बस में लगी आग 13 छात्र घायल
Hindi News Today: जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा लेना महंगा पड़ता दिख रहा है। खबर है कि ट्रूडो आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कनाडाई मंत्रियों की बैठक से पहले ही ट्रूडो को ये घोषणा करनी है इसलिए वो आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। उम्मीद है कि वह लिबरल पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे देंगे।
जम्मू रेलवे डिवीजन का होगा शुभारंभ
सोमवार को देश को कई अहम रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी सोमवार को नये जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना में चेरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन के उद्घाटन के साथ-साथ रायगढ़ रेलवे डिवीजन बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर वर्चुअली इन प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त शीतलहर का असर देखा जा रहा है। सोमवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है जिससे सर्दी का एक और दौर शुरू हो सकता है और तापमान में गिरावट भी हो सकती है।उत्तर प्रदेश में सोमवार को सुबह और शाम को जबरदस्त कोहरा छाया रहेगा। बिहार झारखंड में भी आज शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
त्रिपुरा में बस में लगी आग 13 छात्र घायल
पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में रविवार को एक बस में आग लगने से 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। ये सभी पिकनिक मनाने के लिए गए थे। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि इनमें से नौ को उपचार के लिए जीबीपी अस्पताल भेजा गया। अन्य चार को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।
उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत में लगातार कड़ाके की ठंड जारी है। घने कोहरे ने दिल्ली समेत कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रखा है। इस बीच पहाड़ी राज्यों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे ठंड और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यूपी बिहार दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए आने वाले दिनों के लिए मौसम का हाल बताया है।
मणिपुर से 26 म्यांमार नागरिकों को भेजा गया वापस
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने बताया कि राज्य में घुसे 26 म्यांमार नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अवैध घुसपैठ के खिलाफ उनकी सरकार लगातार कार्रवाई करती रही है। सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य अवैध प्रवासियों को मणिपुर में रहने की अनुमति देने के खिलाफ़ कड़ा रुख अपनाता है।
गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री
ओयो रूम्स कपल्स के बीच खासा मशहूर हैं और इसकी पहचान भी इन्हें ही लेकर थी। अविवाहित जोड़े भी इनमें रूम बुक कराना पसंद करते थे लेकिन अब कंपनी ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिसके अनुसार ओयो के पार्टनर होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी शुरूआत मेरठ से की है।
मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी BSP
बहुजन समाज पार्टी मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी। इस मिशन के जरिए बीएसपी यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से हासिल करने कोशिश करेगी। इस मिशन के जरिए पार्टी के पुराने नेताओं की वापसी की मुहिम भी चलाई जाएगी।
महाकुंभ के नाम पर धड़ल्ले से हो रहा साइबर फ्रॉड
प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए यूपी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए हैं। अपराधी होटल बुकिंग और बारकोड के जरिए ठगी कर सकते हैं। पुलिस ने 24/7 सोशल मीडिया निगरानी के निर्देश दिए हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com