गुड़गांव में लगभग 16 घंटे का महाजाम, लोगों ने गाड़ियों में गुजरी रात
दिल्ली से सटे गुडगांव में सावन के महीने में हो रही झमाझम बारिश से लगभग 16 घंटे तक महाजाम लगा रहा। जाम गुरुवार शाम से लगना शुरु हो गया था और शुक्रवार सुबह एक बार फिर बारिश होना शुरु हो गई है।
गुडगांव पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह गुडगांव की तरफ न आएं। सबसे ज्यादा बदतर हाल सोहना रोड़ और NH8 का है।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों से अपील की गई है कि वह ऑफिस मेट्रो से आएं। जाम गुडगांव के हीरो हौडा चौक से लेकर, नेशनल हाईवे, सुभाष चौक पर घंटों गाडियां लंबी कतार में खड़ी रही।
29-Jul
People coming to Gurgaon from Delhi are advised to stay back today to avoid being stuck in Traffic Jams due to flooding on roads.— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
पुलिस मे ट्वीट कर लोगों को गुडगांव नहीं आने की सलाह दी
इस लंबी कतार में बाइक से लेकर बड़े-बड़े ट्रक तक खड़े रहे। कई लोगों ने सारी रात गाड़ी में ही काटी।
जाम से निपटने के लिए पुलिस गश्त करती रही। गुरुवार को ऑफिस की छुट्टी होने के बाद से ही सड़कों पर जाम लगना शुरु हो गया।
NH8 at Hero Honda Chowk cleared for heavy vehicles…moving slowly due to flooding on road pic.twitter.com/nuhbtlKSB1
— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
सबसे ज्यादा ट्रैफिक यहां लगा
सड़कों पर भारी जाम को देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने स्कूलों की बंद करवा दिए है। ताकि सड़क पर और ज्यादा भीड़ न बढ़े।
गुडगांव पुलिस ने कहा कि जो कोई भी इस जाम के लिए जिम्मेदार होगा उस पर कारवाई की जाएंगी।