सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता कानून की वैधता पर सुनवाई, चक्रवात ‘मिचौंग का कहर आंध्र प्रदेश के तट पर : Hindi News Today
भाजपा की जीत वाले तीनों राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं। वहीं चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकराने की पूरी संभावना है।
भाजपा की जीत वाले तीनों राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों पर रहेगी नजर,जाने आज की और खास खबरें : Hindi News Today
भाजपा की जीत वाले तीनों राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं। वहीं चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकराने की पूरी संभावना है।
तीन राज्यों के बनने वाले मुख्यमंत्री पर रहेगी नजर –
मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार गठन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। सभी लोगों की इन तीन राज्यों के बनने वाले मुख्यमंत्री पर टिकी हुई है। बीते सोमवार को करीब दो दर्जन विधायकों ने उनसे मुलाकात की गई है। ये कहा जा रहा है कि राजस्थान का फैसला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही हो सकता है। इस बीच वसुंधरा से मिलने पहुंचे विधायकों में शामिल बहादुर सिंह कोली, विजय सिंह चौधरी व समाराम गरासिया ने कहा कि वसुंधरा प्रदेश की जनता की मांग हैं। इसके अलावा राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले है। वैसे तो सबकी निगाहें पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर भाजपा आलाकमान के निर्णय पर टिकी हुई है। यहां एक-एक विधायक से चर्चा छत्तीसगढ़ में सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जीते हुए सभी पार्टी विधायक जुटे है। बीते सोमवार को करीब दो दर्जन से अधिक विधायकों ने उनसे मुलाकात की है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ कहर –
चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ मंगलवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। इस मिचौंग भीषण चक्रवाती तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। इसके वजह से कई ट्रेनें और हवाई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तथा रेलवे विभाग ने भी चेन्नई में आपातकालीन सेल, दिल्ली में वार रूम को स्थापित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में आंधी के साथ भारी बारिश होने की इन राज्यों में जैसे कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और पुडुचेरी में तूफान का असर दिख सकता है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया, सोमवार दोपहर ढाई बजे मिचौंग चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और नेल्लोर से 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। यह धीरे-धीरे तेज होगा और उत्तर की ओर बढ़ेगा। अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने कहा कि तूफान के धीरे-धीरे तीव्र होने और पांच दिसंबर की सुबह बालटाल के करीब वेल्लोर और मछलीपट्टनम को पार करने की संभावना है। और इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने मिचौंग के कारण आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें तिरुपति, वेल्लोर, प्रकाशम, बालटाल, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, की सीमा और काकीनाडा जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री वाईएस. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चक्रवात पर समीक्षा बैठक किया है।
Cyclone Michaung: 8 people died, subways, roads closed in Tamil Nadu, CM Stalin inspects relief camps in Chennai
Read @ANI Story | https://t.co/rQik3N50ur#Chennai #CycloneMichaung #TamilNadu #CMStalin pic.twitter.com/IreFYXdcGm
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2023
Read more:- क्या वाकई दया बेन की वापसी हो रही है? शो के प्रोमो में हुआ खुलासा: TMKOC
असम में अवैध प्रवासियों से संबंधित नागरिकता अधिनियम –
असम में अवैध प्रवासियों से संबंधित नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता की जांच के लिए आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। नागरिकता अधिनियम में धारा 6ए को असम समझौते के अंतर्गत आने वाले लोगों की नागरिकता से निपटने के लिए एक विशेष प्रावधान के रूप में जोड़ा गया था। इसमें ये प्रावधान है कि जो लोग 1985 में संशोधित नागरिकता अधिनियम के अनुसार 1 जनवरी, 1966 को या उसके बाद, लेकिन 25 मार्च, 1971 से पहले बांग्लादेश सहित निर्दिष्ट क्षेत्रों से असम आए थे और तब से असम के निवासी हैं, उन्हें इसके तहत खुद को पंजीकृत करना आवश्यक होगा। यह नागरिकता के लिए धारा 18 में दर्ज है।
काल भैरव जयंती आज –
हमारे धार्मिक ग्रंथो के अनुसार काल भैरव देव की पूजा करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। ये पूजा साधक नजर उतारने और नकारात्मक शक्ति को दूर करने के लिए भी काल भैरव की उपासना किया जाता हैं। वैसे पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 4 दिसंबर को रात 09 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और 06 दिसंबर को देर रात 12 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। हमारे सनातन धर्म में उदया तिथि मानते है इसलिए साधक 05 दिसंबर के दिन काल भैरव के निमित्त व्रत रख विधि-विधान से पूजा कर सकते हैं। इसके साथ ही पूजा के समय काल भैरव तांडव स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र के पाठ से साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख दूर हो जाते हैं।
Putra Mohse Pure RajyaKa Nai RashtraKa Sarvanaash
Hope they ensure Justice for Sushant Disha Now🔱
Darta hai kaal bhi,Hai tharthar kaape kopse
Naam Mahakaal isne ant likhahai krodhmai
Samshan mai damru bajega
Murda bi HarHar gayega
Wo beech samadhi jagahai
Ab Bhairav banke ayega pic.twitter.com/Yt8uLK8wyF— PHOENIX 🇺🇸🇮🇳 (@PHOENIX21PHOTON) January 8, 2022
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com