गोपालगंज कांड: 15 पुलिस वालों को किया निलंबित
बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत के मामले में 15 पुलिस वाले को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें थाना प्रभारी भी शामिल है। ।
पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए कल एक न्यूज एजेंसी को बताया कि खजूरबन्नी थाना क्षेत्र के एक थाना प्रभारी समेत 15 लोगों को जहरीली शराब त्रासदी मामले में निलंबित कर दिया गया है।
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने के बाद से ही पूरे राज्य में शराब बंदी है उसके बावजूद राज्य में अवैध रुप से शराब बनाई और बिक्री की जा रही है। राज्य में शराबबंदी के बाद यह पहला मामला है।
पुलिस
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तबतक कुछ कहना सही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि मौत जहरीली शराब से हुई है या किसी और चीज से। फिलहाल जांच के लिए सैंपल विसरा फॉरेंसिक के कल ही सौपें गए है। जांच के दौरान खजूबन्नी में जमीन के अंदर से महुआ शराब मिली है इसके अलावा होमियोपैथिक दवाईयां भी मिली है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर फॉरेसिंक जांच में पता चलता है कि मौत जहरीली शराब से हुई है तो पीड़ित परिवार को अनुग्रह के रुप में चार-चार लाख दिए जाएंगे।