गूगल ने शुरू की 5 रेलवे स्टेशन्स पर मुफ्त वाई-फाई सर्विस
गूगल ने अपनी घोषणा के तहत भारत के 5 रेलवे स्टेशन्स पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा शुरू कर ही है। यह 5 रेलवे स्टेशन उज्जैन, जयपुर, पटना, इलाहाबाद और गुवाहाटी है। इन स्टेशन्स पर आपको फ्री वाई-फाई उपलब्ध होगा।
रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई
जब भी आप इन स्टेशन्स पर जाएं तो वाई-फाई ऑन करें। आपको RailWire नेटवर्क सिलेक्ट करें। अब इंटरनेट ब्राउजर खोले और यूआरएल railwire.co.in टाइप करें। इसके बाद वाई-फाई लॉगइन कर इसमें अपना नम्बर डाले और रिसीव एसएमएस पर क्लिक करें। एसएमएस के जरिए आपको 4 डिजिट का ओटीपी कोड मिलेगा। इसे वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन पर जाकर डन करें। इसके बाद आपको चेक मार्क दिखाई देगा। अब आप मुफ्त वाई-फाई का आनंद उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि गूगल ने 100 रेलवे स्टेशन्स पर मुफ्त वाई-फाई देने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत 2016 के अंत में 100 रेलवे स्टेशन्स पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध होगा।