भारत

पठानकोट हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का अमेरिका ने दिया सबूत

पंजाब के पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बारे में अमेरिका ने भारत को कुछ नए सबूत सौंपे हैं। इन सबूतों से साबित हो चुका है कि हमले के साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबित हमले अमेरिका ने एनआईए को बताया है कि इस हमले के मास्टरमांइड जैश के आंतकियों के फेसबुक अकाउट्स का आईपी अकाउट और जैश के वित्तीय मामलों को देखने वाले संगठन अल रहमत ट्रस्ट की वेबसाइट का आईपी अड्रेस, दोनों का लोकेशन पाकिस्तान है।

pathankot

पठानकोट एयरबेस

जांच दौरान पता चला है कि जैश हैडलर काशिफ जान के दोस्तों ने जिन फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल किया। इस फेसबुक अकांउट से मारे गए चार आंतकी नासिर हुसैन, हाफिज अबू बकर, उमर फारुक और अब्दुल कयूम की फोटो भी मिली है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button