भारत

पहले मिलेगा पासपोर्ट, बाद में होगा वेरिफिकेशन!

यदि आप अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब पासपोर्ट आपके पास बनकर पहले आएगा और पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बाद में होगी। जी हां, पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को सुधारने और आसान बनाने के लिए यह बदलाव किया है।

इस प्रक्रिया के लिए आवेदक को अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड, फोटो मतदाता पहचानपत्र के साथ हलफनाना देना होगा, जिसमें यह आपके खिलाफ कोई क्रमिनल केस दर्ज नहीं हुआ होना चाहिए।

passport-assistance

इन सब को जमा कराने पर आवेदक को बाद में पुलिस सत्यापन के आधार पर पासपोर्ट जारी किया जाएगा।

आधार संख्या के सफल ऑनलाइल जांच के बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जरूरत पडने पर मतदाता पहचान पत्र और पैनकार्ड की भी जांच कराई जा सकती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button