अब गांवों में भी जलेगा गैस का चूल्हा
सरकार ने पूरे देश में रसोई गैस आसानी से उपलब्ध होने की बात बजट में कह कर गरीब परिवार के लोगों को एक अच्छी खबर सुनाई हैं। इससे गांव के गरीब परिवारों को काफी मदद मिलेगी। साथ ही गांवों में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी।
आपको बता दें कि, इस बजट को पेश करते हुए लोकसभा में वित्त मंत्री यानी के अरुण जेटली ने यह कहा कि, उन्होंने खासकर गरीब परिवार की महिलाओं के नाम से एलपीजी कनेक्शन देने के लिए एक बेहद बड़ा मिशन आरंभ करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, इन एलपीजी कनेक्शनों देने के लिए शुरुआती लागत पूरी करने के लिए इस साल के बजट में 2 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
अरुण जेटली ने बजट पेश करते समय उन 75 लाख मध्य वर्गीय तथा निम्नमध्यवर्गीय परिवारों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने प्रधानमंत्री की प्रार्थना पर अपनी इच्छा से अपनी रसोई गैस सब्सिडी छोड़ दी। इसपर उन्हें देश के लोगों पर गर्व हैं।