ओलांद के साथ आज होगी राफेल डील पर बातचीत, कल गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल !
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आये हैं, सोमवार को औपचारिक तौर पर ओलांद का स्वागत किया जाएगा। नरेंद्र मोदी और फ्रांस्वा के बीच आज दोपहर 12 बजे हाई लेवल की मीटिंग रखी गई है, जिसमें राफेल जेट फाइट की डील पर भी चर्चा हो सकती है।
क्या है राफेल डील…
इस डील में फ्रांस को 36 लड़ाकू विमान भारत को देने हैं, जिसके लिए बातचीत जारी है। यह डील रक्षा मंत्रालय के लिए सेना के आधुनिकीकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस डील पर बातचीत सिर्फ पैसों पर अटकी है, फ्रांसीसी कंपनी की कीमत पर भारत सहमत नहीं है।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहेंगे फ्रांस्वा ओलांद
औलांद कल भारत दौरे के लिए चंडीगड़ पहुंचे थे, जहां मोदी ने उनका स्वागत किया। आज ओलांद दिल्ली के कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं इसके साथ कल वे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ राजपथ पर 67वें गणतंत्र दिवस की परेड देखने भी पहुंचेंगे।