भारत

राफेल डील- फ्रांस ने घटाई कीमत, भारत मांगे मोर !

गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति के तीन दिन के भारत दौरे में राफेल डील पर बातचीत हुई। जिसके बाद फ्रांस ने राफेल लड़ाकू विमान की कीमतों पर थोड़ी कटौती की है, लेकिन भारत कीमतों में और अधिक कटौती की मांग कर रहा है।

कीमतों के इस मोल-भाव के कारण इस डील को पूरा होने में अभी भी कम-से-कम 6 या 7 हफ्तों का समय लग जाएगा।

Plane

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, लागत बढ़ने और डॉलर की दर को ध्यान में रखते हुए यूपीए सरकार के समय के टेंडर के अनुसार 36 राफेल विमानों के लिए भारत को मौजूदा समय में 66,000 करोड़ रुपये यानी करीब 9 अरब यूरो देने पड़ेंगे। इसमें वह कीमत भी शामिल है, जो उन बदलावों को करने आई है जो भारत ने विमान में करने के लिए मांग की थी।

कीमतों में कटौती करके उसे 59,000 करोड़ रुपये ते आस-पास लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button