भारत

फिर बढ़ी माल्या कि मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में एक और केस दर्ज!

लगता है कि विजय माल्या के सिर पर शनि भारी है, इससिए उनकी परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही। बैंको के करीब 9000 करोड़ रूपए लेकर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या पर बैंको का केस कम था, कि अब एक नया केस और दर्ज कर दिया गया है।

vijay-mallya_650x400_81456484709

Source

जी हां, बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट ने एक पायलट का वेतन न देने पर विजय माल्या और किंगफिशर कंपनी के अधिकारी संजय अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

बुलंदशहर के रहने वाले आकाश शर्मा किंग फिशर कंपनी एयरलाइंस में बतौर पायलट कार्यरत थे। किंग फिशर एयरलाइंस ने अगस्त 2012 से नवंबर 2014 तक आकाश की सैलरी नही दी। साथ ही वेतन के साथ काटा गया टीडीएस भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा नही करवाया।

इस मामले पर आकाश के पिता ने कंपनी को नोटिस भेजा था, जिसके बाद आकाश कि 1 साल की सैलरी तो दे दी गई लेकिन सैलरी से काटा टीडीएस विभाग में जमा नही किया। इस मामले में पुलिस ने भी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज नही किया। अब सीजेएम कोर्ट ने सभी पेपर्स देख 8 महीने का वेतन और टीडीएस जमा न करने पर पुलिस को माल्या और कंपनी के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button