रेप पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में स्वाति मालीवाल पर एफआईआर दर्ज
रेप पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में स्वाति मालीवाल पर एफआईआर दर्ज :-दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति ने रेप पीडिता की पहचान उजागर कर दिया है।
दरअसल बाहरी दिल्ली के बुराड़ी में एक 14 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था। पुलिस का आरोप है कि स्वाति ने रेप पीड़िता की पहचान जाहिर की है। जिसके तहत पुलिस ने उन पर धारा 228ए के तहत एफआईआर दर्ज की है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
पुलिस के इस आरोप के बारे में स्वाति ट्वीट किया है कि दिल्ली पुलिस ने बेबुनियादी तौर पर उन पर एफआईआर दर्ज की है जबकि मैंने तो पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की है।
इसके बाद स्वाति ने ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए है। स्वाति ने कहा है ‘बुराडी पुलिस को 14 साल की रेप पीडिता के मामले में नोटिस भेजा था। दो दिन बाद पुलिस ने मेरे खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की। मेरे गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने उस रेप पीड़िता के लिए आवाज को उठाई है। लेकिन मैं एफआईआर से नहीं डरूंगी।‘